Last Updated:
Deepak Hooda Bowling Action: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है. ऑक्शन से ठीक पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों को सूचित किया है कि दीपक हुड्डा की बॉलिंग एक्शन अभी भी संदिग्ध श्रेणी में हैं. ऐसे में ये साफ हो गया है कि कोई टीम अगर उन्हें खरीदती है तो फिर वह उनसे बॉलिंग नहीं करा पाएगी.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है. ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबुधाबी में किया जाएगा. ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों के लिए बिडिंग की जाएगी, जिसके लिए 359 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा को बड़ा झटका लगा है. दीपक हुड्डा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.
ऐसे में दीपक हुड्डा अब ऑक्शन में आएंगे, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई ने उन्हें लेकर सभी टीम को अलर्ट जारी किया है. बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले सभी टीमों को सूचित किया है कि दीपक हुड्डा की बॉलिंग एक्शन अभी भी संदिग्ध श्रेणी में है. ऐसे में जो भी टीम दीपक हुड्डा के लिए ऑक्शन में बिडिंग करेगी वह मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं करा पाएगी. ऐसे में अब मुश्किल है कि दीपक हुड्डा के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर कोई अपनी दिलचस्पी दिखाएगी. क्योंकि दीपक हुड्डा एक स्पिन ऑलराउंडर हैं और वह मैच फिनिशर की भूमिका के साथ टीम के लिए बीच में कुछ उपयोगी ओवर भी करने के लिए भी जानें जाते हैं.
कैसा है दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर
दीपक हुड्डा आईपीएल में अब तक कुल पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह 125 मैचों में मैदान पर उतरे हैं. इन मुकाबलों में दीपक हुड्डा ने 127.64 की स्ट्राइक रेट से 1496 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 10 विकेट भी लिए हैं. बैटिंग-बॉलिंग के साथ दीपक हुड्डा अपनी तेज तर्रार फील्डिंग के भी जानें जाते हैं.
टीम इंडिया के लिए भी कर चुके हैं डेब्यू
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर दीपक हुड्डा को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का भी मौका मिल चुका है. टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा 10 वनडे और 21 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे. वनडे फॉर्मेट में दीपक हुड्डा ने 153 रन बनाने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 368 रन बनाए और गेंदबाजी में कुल 6 विकेट झटके हैं. दीपक हुड्डा आखिरी बार फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय जर्सी में दिखे थे.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें