खरगोन में 50 साल पुरानी पुलिया धंसी, कंटेनर फंसा: नंदगांव रोड-घोटिया फाटे पर आवागमन ठप, प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिए – Khargone News

खरगोन में 50 साल पुरानी पुलिया धंसी, कंटेनर फंसा:  नंदगांव रोड-घोटिया फाटे पर आवागमन ठप, प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिए – Khargone News


खरगोन जिले में खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर नंदगांव रोड-घोटिया फाटे के बीच एक 50 साल पुरानी पुलिया धंस गई। यह घटना दोपहर में एक भारी कंटेनर के गुजरने के दौरान हुई, जिससे कंटेनर पुलिया में फंस गया। ड्राइवर के कूदने से बड़ा हादसा टल गया।

.

पुलिया धंसने के बाद राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बड़वानी, अलीराजपुर के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया है। वाहन चालकों को बरूड और रायबीड़पुरा से होकर लगभग 15 किलोमीटर का अतिरिक्त फेर लगाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है।

सूचना के बाद MPRDC की संभागीय प्रबंधक पूनम कछुवाहा मौके पर पहुंचीं।

प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिए खरगोन दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। शाम को मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (MPRDC) की संभागीय प्रबंधक पूनम कछुवाहा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है और पुलिया का रिकॉर्ड देखा जा रहा है।

पत्थरों से बनी यह पुलिया 50 साल से अधिक पुरानी बताई जा रही है। नेशनल हाईवे से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, इसके बावजूद पूर्व से क्षतिग्रस्त हो रही इस पुलिया की मरम्मत पर न तो ठेकेदार और न ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने ध्यान दिया। विभागीय अधिकारी इसकी स्थिति को बेहतर मानकर इसे बरकरार रखे हुए थे।

इस क्षेत्र में ऐसी 8 से 10 पत्थर की संरचना वाली पुलियाएं हैं। राजमार्ग निर्माण के दौरान इनकी स्थिति बेहतर होने के कारण इनका दोबारा निर्माण नहीं कराया गया था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, खंडवा-बड़ौदा हाईवे का नेशनल हाईवे में उन्नयन हो गया है और फोरलेन निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए डीपीआर और टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।

प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि घटना की जानकारी मंगवाई गई है और व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link