प्रफुल शाह की पुण्यतिथि ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाई: विदिशा में भोजन वितरण, गौ-सेवा, कंबल वितरण किया – Vidisha News

प्रफुल शाह की पुण्यतिथि ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाई:  विदिशा में भोजन वितरण, गौ-सेवा, कंबल वितरण किया – Vidisha News



विदिशा में शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय प्रफुल शाह की 36वीं पुण्यतिथि को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर शहर में विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जरूरतमंदों, मरीजों, वृध्दजनों, दिव्यांग बच्चों और गोवंश की सेवा की गई।

.

सेवा दिवस की शुरुआत कच्ची धर्मशाला में जरूरतमंदों को भोजन वितरण से हुई। इसके उपरांत सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को भोजन प्रसादी दी गई। जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल भी वितरित किए गए।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री हरि वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्वजनों को स्वल्पाहार कराया गया। इसके अतिरिक्त, समीप स्थित दीक्षा दिव्यांग स्कूल के बच्चों को भी स्वल्पाहार वितरित किया गया। गौ-सेवा के तहत श्रीकृष्ण गोशाला में गायों को हरी घास खिलाई गई। ठंड के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।

सेवा कार्यों का समापन रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें युवाओं और समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर स्वर्गीय प्रफुल शाह के व्यक्तित्व, समाज के प्रति उनके समर्पण और सेवा भावना को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित यह सेवा दिवस मानवता और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रेरणा को जीवंत रखने का एक प्रयास है।



Source link