बैतूल में बर्थडे पार्टी में डांस करते वक्त विवाद: 4 युवकों ने 2 दोस्तों को चाकू घोंपे, पेट फटने से एक की हालत गंभीर – Betul News

बैतूल में बर्थडे पार्टी में डांस करते वक्त विवाद:  4 युवकों ने 2 दोस्तों को चाकू घोंपे, पेट फटने से एक की हालत गंभीर – Betul News


बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कनारा डोमा ढाना में शुक्रवार रात जन्मदिन की पार्टी खुशियों की जगह चीख-पुकार में बदल गई। डीजे पर डांस करने को लेकर हुए मामूली विवाद में चार अज्ञात युवकों ने मिलकर दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया

.

घटना रात करीब 10:30 बजे की है। पार्टी में युवा नाच रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि चार लड़कों ने चाकू निकाल लिए। हमले में बोथी निवासी अर्जुन (पिता गन्नू चौहान, 21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पेट और कंधे पर चाकू के गहरे घाव लगे हैं। खून ज्यादा बहने और हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।

दूसरे साथी की गर्दन और छाती पर वार चाकूबाजी में अर्जुन के साथी निलेश (पिता बुद्धू नावड़े, 18 वर्ष, निवासी बोथी) को भी चोटें आई हैं। हमलावरों ने उसकी गर्दन और छाती पर वार किए। निलेश का इलाज जिला अस्पताल बैतूल में जारी है।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दर्ज किए बयान घटना के बाद घबराए ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही खेड़ी चौकी प्रभारी राजेश सरियाम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने देर रात ही आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं, हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।



Source link