मंदसौर में दो साल में 1,332 करोड़ से विकास कार्य: जल जीवन मिशन पूरे 922 गांवों में लागू; प्रभारी मंत्री बोलीं- कृषि-शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हुई – Mandsaur News

मंदसौर में दो साल में 1,332 करोड़ से विकास कार्य:  जल जीवन मिशन पूरे 922 गांवों में लागू; प्रभारी मंत्री बोलीं- कृषि-शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हुई – Mandsaur News


महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सुशासन भवन सभागार में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

.

बैठक में मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मंदसौर जिले में हुए विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

बैठक एवं प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, कलेक्टर अदिती गर्ग, एसपी विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि विगत दो वर्षों में मंदसौर जिले ने धार्मिक, पर्यटन, औद्योगिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से पशुपतिनाथ लोक का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत जिले में 61.62 करोड़ रुपए की लागत से पांच निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के सभी 922 ग्रामों में 2 लाख 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए लगभग 1,332 करोड़ रुपए की लागत से कार्य प्रगतिरत हैं। वहीं गांधीसागर जल विद्युत गृह की 115 मेगावाट क्षमता की इकाइयों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए 418.91 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।



Source link