सीहोर शहर में शनिवार सुबह एक घायल हिरण का बच्चा मिला। आनंद डेरी चौराहे पर राहगीरों ने उसे बेसुध पड़ा देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।
.
हिरण के बच्चे के पैर में चोट के निशान थे और वह गंभीर रूप से घायल था। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल उसके आसपास आग जलाकर उसे गर्मी देने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ रेंज कार्यालय ले गई।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिरण का बच्चा शहर में कहां से आया और उसे चोट कैसे लगी। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और हिरण का इलाज जारी है।