171 रन तो कुछ भी नहीं, वैभव सूर्यवंशी ठोकेंगे 300 रन, तहलका मचाने को तैयार

171 रन तो कुछ भी नहीं, वैभव सूर्यवंशी ठोकेंगे 300 रन, तहलका मचाने को तैयार


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi 300 runs statement: अंडर-19 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि अगर वह 50 ओवर तक क्रीज पर रुकते तो 300 से भी ज्यादा रन बना देते. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर एक बड़ा शतक ठोका.

वैभव सूर्यवंशी.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी, 14 साल का वो लड़का जिसने पिछले एक साल में जिस भी टूर्नामेंट में खेला अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया. आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक शतक के बाद से वैभव का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्हें जहां भी मौका मिल रहा है, सेंचुरी और रनों का अंबार लगाकर मौके को भुना रहे हैं. हाल ही में वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में 171 रन की पारी खेलकर फिर सुर्खियां बटोरीं. इस पारी को खेलने के बाद वैभव ने कहा कि अगर वह 50 ओवर खेलते तो 300 रन बना देते.

टूर्नामेंट में शतक से दस्तक
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने यूएई को 234 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की. दुबई में हुए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खूब बोला. ओपनिंग करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्कों के साथ तूफानी शतक लगाकर 171 रन की पारी खेली. मैच के बाद टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मजेदार बातचीत की और दोनों एक दूसरे के मजे लेते नजर आए.

वैभव सूर्यवंशी.

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की बातचीत का वीडियो एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने शेयर किया. वीडियो में आयुष म्हात्रे वैभव सूर्यवंशी से पूछते हैं कि यूएई के खिलाफ किस सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए सूर्यवंशी ने कहा, ‘मुझे बड़े खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला था. इसके लिए मैं भगवान का बड़ा आभारी रहूंगा. मैं यही सोच रहा था कि अगर मैं क्रीज पर सेट हो जाऊंगा तो खुद रन आएंगे. यही कोशिश कर रहा था.’

‘300 रन बना देता’
आयुष ने जब पूछा कि हम लोग अक्सर सोचते हैं कि टीम का स्कोर 300 या 350 तक ले जाएंगे. इस पारी में तुम्हारा खुद का स्कोर 300 जाता हुआ लग रहा था. इसके जवाब में वैभव ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कप्तान ने बोला था कि छक्के लगते रहने चाहिए. छक्का लगाने की कोशिश में मैं आउट हो गया. अगर मैं 50 ओवर खेलता तो 300 से भी ज्यादा रन बनाता.’ इसके बाद आयुष ने कहा कि अगला मैच पाकिस्तान के साथ है. उस मैच में दोनों अच्छा करेंगे. जवाब में वैभव ने कहा कि वे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीतेंगे.



Source link