क्या दिल्ली में लियोनेल मेसी से मिलेंगे भारतीय दिग्गज विराट कोहली?

क्या दिल्ली में लियोनेल मेसी से मिलेंगे भारतीय दिग्गज विराट कोहली?


Last Updated:

Virat Kohli in Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. विराट कोहली 13 दिसंबर को लंदन से वापस भारत लौटे थे. विराट पहले मुंबई गए और उसके बाद वाइफ के साथ वे दिल्ली पहुंचे हैं.

विराट कोहली मुंबई से पहुंचे अपने होमटाउन दिल्ली

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए भारत में हैं. मेसी का 13 दिसंबर को कोलकाता और हैदराबाद में इवेंट हुआ. इसके बाद 14 दिसंबर को वह मुंबई पहुंचे. मुंबई के बाद मेसी देश की राजधानी नई दिल्ली आएंगे. यहां पर पर उनका कार्यक्रम 15 दिसंबर को है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ये अटकलें तेज हो गई है कि दिल्ली में लियोनेल से मेसी से भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली की मुलाकात हो सकती है.

हालांकि, ये सिर्फ फैंस की तरफ से अटकले हैं और आधिकारिक रूप से इसे लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि ये दोनों दिग्गज नहीं मिलेंगे. दरअसल मेसी के भारत आने के कुछ घंटे बाद ही विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन से भारत वापस लौटे. विराट कोहली 13 दिसंबर को मुंबई पहुंचे थे. इसी दिन मेसी कोलकाता और हैदराबाद में इवेंट के लिए पहुंचे. ऐसे में माना जा रहा था कि इन दोनों दिग्गजों की 14 दिसंबर को मुंबई में होने वाले इवेंट में मुलाकात होगी.

वाइफ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं विराट कोहली

लंदन से मुंबई लौटने के कुछ घंटे बाद ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट पर विराट की वापसी के बाद ये कहा जाने लगा कि वे फिर से लंदन के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन वे अपने होमटाउन पहुंचे. वहीं 15 दिसंबर को लियोनेल मेसी भी दिल्ली आने वाले हैं और अरुण जेटली स्टेडियम में उनका इवेंट होगा. ऐसे में अब ये कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपने होमटाउन में फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मेसी मिल सकते हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट को लेना है हिस्सा

हालांकि, विराट कोहली के दिल्ली आने के पीछे एक बड़ी वजह विजय हजारे ट्रॉफी भी मानी जा रही हैं. विराट कोहली ने करीब एक दशक बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उपलब्धता बताई है. ऐसे में हो सकता है कि किंग कोहली इस टूर्नामेंट के लिए यहां वापस आए हों. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने 24 दिसंबर से होने वाली है.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

क्या दिल्ली में लियोनेल मेसी से मिलेंगे भारतीय दिग्गज विराट कोहली?



Source link