बजरंगगढ़ में क्षेत्रों का भ्रमण करती पुलिस टीम।
गुना जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में चले इस अभियान में लंबे समय से फरार 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रातभर गुंडा, हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर और इनामी बदम
.
पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में सघन भ्रमण किया। इस दौरान कोर्ट से जारी वारंट में फरार चल रहे कुल 43 वारंटियों को पकड़ा गया। इनमें 7 स्थाई वारंटी और 36 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। गश्त से पहले सभी पुलिस टीमों को अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने ब्रीफ किया, जिसके बाद टीमें क्षेत्रवार रवाना हुईं।
गश्त के दौरान देर रात निकल रहे लोगों से पूछताछ की गई।
बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिश
गश्त के दौरान पुलिस ने जिला बदर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर्स और गुंडा-बदमाशों के ठिकानों पर भी दबिश दी। पुलिस ने फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी गहनता से तलाश की।

कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शेंगे
एसपी अंकित सोनी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। कानून और शांति व्यवस्था तोड़ने वाले किसी भी शख्स के साथ रियायत नहीं बरती जाएगी।