दतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी: मेंटेनेंस के कारण चार घंटे तक प्रभावित रहेगी आपूर्ति; देखिए क्या रहेगा शेड्यूल – datia News

दतिया के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी:  मेंटेनेंस के कारण चार घंटे तक प्रभावित रहेगी आपूर्ति; देखिए क्या रहेगा शेड्यूल – datia News



दतिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी इन क्षेत्रों के फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य करेगी।

.

यह बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, यानी कुल चार घंटे के लिए होगी। कंपनी ने बताया है कि आवश्यकतानुसार इस समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में रिछारी सब स्टेशन के साथ-साथ दुरसड़ा, उनाव, पिपरौआकला, बेहरूका, खोडऩ, जिगना, रिछार और वरधुवां के आबादी क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सिंधवारी, कामद, पिपरौआ, उरीना, हिड़ोरा, सोनागिर स्टेशन और कंधारी उर्दना पंप फीडर से संबंधित क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी।



Source link