अधिकारियों से चर्चा करती मंत्री प्रतिमा बागरी।
डिंडौरी में रविवार को प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया। उन्होंने सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में भी शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मंत्री विजय शाह के बयान और विपक्ष
.
मंत्री बागरी ने कहा कि विजय शाह का बयान अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है। विपक्ष (कांग्रेस) द्वारा इस्तीफे की मांग किए जाने पर उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष कौन होता है इस्तीफा मांगने वाला। जब उनसे पूछा गया कि क्या संगठन ने उन्हें तलब किया है, तो उन्होंने पत्रकारों से ही जानकारी का स्रोत पूछा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने जिले में पिछले दो वर्षों में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक में अधिकारियों से चर्चा करतीं मंत्री प्रतिमा बागरी।
उन्होंने बताया कि बैगा क्षेत्र में 32 नई आंगनवाड़ियां स्थापित की गई हैं। 902 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं और 31 नई सड़कें स्वीकृत हुई हैं। 4082 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। नरिया सांदीपनी विद्यालय में 50-50 सीटों वाले बालक और बालिका छात्रावासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जल जीवन मिशन योजना के तहत 185 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिससे 23,247 नल कनेक्शनों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वर्ष 2024-2025 में 47 लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।
जल गंगा संवर्धन अभियान
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 107 करोड़ 18 लाख रुपए के 4073 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 13 अमृत सरोवर, 1527 डग वेल रिचार्ज, 2353 खेत तालाब और 180 तालाबों के कार्य शामिल हैं, जिनमें से 63 कार्य पूरे हो चुके हैं।
‘एक बगिया मां के नाम’ योजना में 663 कार्य शुरू किए गए हैं। ‘पानी रोको अभियान’ के तहत 1539 चेक डैम में गेट लगाकर पानी रोकने का काम किया जा रहा है। लोक कल्याणकारी शिविर प्रत्येक शनिवार को जनपद मुख्यालयों में आयोजित कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर मिले पंपलेट को पढ़कर सरकार की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने उल्लेख किया कि औद्योगिक नीति और निवेश को प्रोत्साहन मिल रहा है, गरीब कल्याण और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के विकास की गाथा लिखी जा रही है।