भोपाल में युवक को 22km तक पीछा कर मारी गोली: आरोपियों ने कहा- हमने बोला था, गोली मारेंगे, मार दी; पीड़ित बोला-कार से घसीटकर बाहर निकाला – Bhopal News

भोपाल में युवक को 22km तक पीछा कर मारी गोली:  आरोपियों ने कहा- हमने बोला था, गोली मारेंगे, मार दी; पीड़ित बोला-कार से घसीटकर बाहर निकाला – Bhopal News


भोपाल के ईटखेड़ी में जानलेवा हमले का शिकार दानिश अली होश में आ गया है। उसने वारदात का पूरा घटनाक्रम बताया है। दानिश का कहना है कि शुक्रवार देर रात वह पत्नी के साथ स्कॉर्पियो से ईटखेड़ी में दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होने गया था। लौटते समय ईटखेड़ी कल

.

संदेह होने पर मैं कार में बैठ गया। तभी सामने से दो अन्य बाइकों पर आए करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मुझे कार से घसीटकर बाहर निकाला और तीन से अधिक राउंड फायर किए, जिनमें दो गोलियां मुझे लगीं। इसके बाद चाकू से भी कई वार किए।

इस दौरान मेरी पत्नी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन दहशत के कारण राहगीर आगे नहीं आए। हमले में पत्नी के हाथ में भी चाकू लग गया। भागते समय आरोपियों ने कहा- हमने बोला था, गोली मारेंगे, गोली मार दी।

दानिश ने बताया कि आरोपियों से मेरी पुरानी रंजिश है। स्टेशन पर रहने वाले रूसी से पहले भी लड़ाई हो चुकी है। उसी के साथियों ने मुझ पर हमला किया। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपी शाहबेज और फरदीन को हिरासत में ले लिया है। फरार शन्नू और जुबैर समेत अन्य की तलाश जारी है। टीआई आशीष सप्रे के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने की दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा।

दानिश के मुताबिक, आरोपी उसका पीछा करते हुए करीब 22 किलोमीटर तक पहुंचे और कार्यक्रम से निकलते ही मौका देखकर हमला कर दिया।

भोपाल के ईटखेड़ी में जानलेवा हमले का शिकार दानिश अली होश में आ गया है।

सर्जरी के बाद निकाली गई गोली

शनिवार को सर्जरी के बाद दानिश के पांव में फंसी गोली को निकाला गया। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है। उसके हाथ और पांव में छुरी से एक दर्जन से अधिक वार किए गए हैं। अलग-अलग जख्मों पर करीब 42 टांके लगाए गए हैं।

आरोपी रूसी ने वीडियो जारी किया

फायरिंग की वारदात का मास्टरमाइंड बताए जा रहे बदमाश रूसी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में रूसी ने दावा किया है कि वह घटना से तीन दिन पहले से ही दिल्ली में था। उसका कहना है कि दानिश के परिवार से उसका पुश्तैनी विवाद जरूर है, इसी वजह से उसका नाम बेवजह पूरे मामले में घसीटा जा रहा है। रूसी ने कहा कि घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है और फरियादी पक्ष पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरन जेल भिजवाना चाहता है।

बदमाशों ने युवक दानिश की पत्नी रिमशा के हाथ पर चाकू मार दिए थे।

बदमाशों ने युवक दानिश की पत्नी रिमशा के हाथ पर चाकू मार दिए थे।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

युवक को गोली मारी…बचाने आई बहन-पत्नी को चाकू मारे

भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में चार बदमाशों ने शादी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने तीन से ज्यादा राउंड फायर किए। उसके पैर और पेट में गोलियां लगीं। बचाने आईं युवक की बहन और पत्नी को भी बदमाशों ने चाकू मारे। पढ़िए पूरी खबर।



Source link