शहडोल जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने हाईवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सघन पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर गिरोह के सदस्य और चोरी का डीजल खरीदने वाले एक आरोपी को 10 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से हाईवे पर डीज
.
गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा बीती रात हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम खैरबना नदी के पास एक बिना नंबर की बोलेरो वाहन संदिग्ध हालत में दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे।
करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। हालांकि, कुछ आरोपी वाहन छोड़कर जंगल में भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी में डीजल चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, पाइप और डीजल से भरी केनें बरामद की गईं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे हाईवे पर खड़े ट्रकों के डीजल टैंक का लॉक पत्थर से तोड़कर, वाटर पंप की पाइप से मुंह द्वारा डीजल चूसकर निकालते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह 18 मई 2025 को खन्नौधी पेट्रोल पंप के पास डीजल टैंकर से चोरी, 9 दिसंबर को चूंदी नदी के पास ट्रक रोककर डीजल लूट और 12 दिसंबर को चंडीमाता मंदिर पेट्रोल पंप के पास ट्रक से डीजल चोरी जैसी घटनाओं में शामिल था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवित्र उर्फ रोहित केवट (22 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरा छिरहाई टोला, थाना बुढार, और लल्ला प्रजापति (35 वर्ष), निवासी ग्राम देवगढ़, थाना जैतपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये की बोलेरो वाहन और करीब 35 हजार रुपये कीमत का 380 लीटर डीजल जब्त किया है।
गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि डीजल चोर गिरोह के एक सदस्य और डीजल खरीदने वाले एक शख्स को पकड़ा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।