Last Updated:
PM Kisan Mitra Surya Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी है. अब अगर आप खेत में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो देर मत कीजिए. सरकार ने नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री किसान मित्र सूर्य योजना में अनुदान अब 90 प्रतिशत कर दिया गया है. जानें फायदे…
Farmer Scheme: मध्य प्रदेश के किसानों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा मिला है. राज्य के योग्य किसानों को अब पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सोलर पंप लगाने का लाभ मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य किसानों को बिजली बिल और अस्थायी बिजली कनेक्शन की झंझट से मुक्त कर सस्ती और भरोसेमंद सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है. किसान इस योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सोलर पंप लगवा सकते हैं.
यह योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) की तर्ज पर लागू की गई है. इसके तहत किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे एक ओर किसानों का बिजली खर्च कम होगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें सिंचाई के लिए लगातार और निर्बाध ऊर्जा मिलेगी. अब किसानों को सिंचाई के लिए पंप लगवाने में भारी रकम खर्च नहीं करना पड़ेगा. अगर कोई किसान 2 लाख कीमत का सोलर पंप लगवाना चाहता है, तो उसे अपनी जेब से केवल करीब 15 हजार ही खर्च करने होंगे. शेष 1 लाख 85 हजार रुपये सरकार अनुदान के रूप में देगी.
50% केंद्र, 40% राज्य सरकार देगी
सोलर पंप इंस्टॉलेशन के इंचार्ज हरिवंश पांडेय दीपक ने लोकल 18 को बताया, इस योजना में कुल 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सेदारी है. किसानों को केवल 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा. इस राशि में मोटर, पाइप, सोलर पैनल और कंट्रोलर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं. राज्य सरकार 5 एचपी से 10 एचपी तक के सोलर पंप उपलब्ध करा रही है. 2 एचपी का पंप करीब 15 हजार रुपये, 3 एचपी का 20 हजार रुपये, 5 एचपी का पंप करीब 30 हजार रुपये, 7.5 एचपी का 41 हजार रुपये और 10 एचपी का पंप लगभग 58 हजार रुपये में मिलेगा.
सिर्फ इनको मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास अस्थायी बिजली कनेक्शन है या जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है. हालांकि, सोलर पंप के लिए किसान की जमीन पर जल स्रोत होना अनिवार्य है. इच्छुक किसान cmsolarpump.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें