IPL ऑक्शन में ये बल्लेबाज उड़ाएगा गर्दा! छक्के लगाकर जिताता है मैच

IPL ऑक्शन में ये बल्लेबाज उड़ाएगा गर्दा! छक्के लगाकर जिताता है मैच


Last Updated:

David Miller Ipl Auction: साउथ अफ्रीका का विस्फोटक बल्लेबाज और ‘किलर मिलर’ कहे जाने वाले डेविड मिलर आईपीएल के आगामी ऑक्शन में टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ का कहना है. मिलर पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया.

डेविड मिलर को आईपीएल ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम.

नई दिल्ली. आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 नवंबर को अबू धाबी में खिलाड़ियों का बाजार सजेगा, जिसमें 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहाती नजर आएंगी. कई खिलाड़ी को मोटा पैसा मिलेगा. इस ऑक्शन में एक ऐसे बल्लेबाज पर सबकी नजरें होंगी, जो विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है और छक्के लगाकर मैच जिताने की ताकत रखता है. इस बल्लेबाज को लेकर पूर्व भारतीय कोच संजय बांगड़ ने भविष्यवाणी की है कि वह टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकता है. आइए जानते हैं ये खिलाड़ी है कौन.

दरअसल, संजय बांगड़ ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर आगामी IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड वाले खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. उन्होंने खास तौर पर गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसी टीमों की दिलचस्पी का जिक्र किया. JioStar के शो ‘IPL ऑक्शन मोस्ट वांटेड’ पर बोलते हुए बांगड़ ने इस बात पर जोर दिया कि मिलर के पास मैच खत्म करने की जबरदस्त क्षमता है और दबाव वाली स्थितियों में खेलने का उनका लंबा अनुभव उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए बहुत कीमती बनाता है.

डेविड मिलर को आईपीएल ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम.

मिलर क्यों हैं खास?
बांगर के अनुसार, मिलर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैच को फिनिश करने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें T20 क्रिकेट के बेहतरीन फिनिशर्स में से एक बनाती है. उन्होंने कहा, ‘डेविड मिलर शायद इस ऑक्शन में तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल होंगे. कई टीमों को उनकी तरह के फिनिशर की जरूरत है. उदाहरण के लिए गुजरात टाइटंस को उनके अनुभव से फायदा होगा. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स भी उन्हें निशाना बना सकती है, खासकर आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद और उनके पास बड़े पर्स होने के कारण.’

KKR के पास सबसे ज्यादा पैसा
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स है. तीन बार की चैंपियन यह टीम 64.30 करोड़ रुपये लेकर ऑक्शन में उतरेगी, जिससे उनके पास महंगे और बेहतरीन खिलाड़ियों पर बोली लगाने की शानदार मौका होगा. मिलर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए हैं. आईपीएल 2025 में मिलर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7.50 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. देखना दिलचस्प होगा कि ऑक्शन में उन्हें कितनी रकम मिलती है.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

IPL ऑक्शन में ये बल्लेबाज उड़ाएगा गर्दा! छक्के लगाकर जिताता है मैच



Source link