Last Updated:
Abhishek Sharma sixes records: अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में छक्का जड़कर भारतीय पारी का आगाज किया. बाएं हाथ के युवा ओपनर ने इस दौरान अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. अभिषेक के लिए यह साल शानदार रहा है. वह लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं.
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह पारी की पहली गेंद पर तीन बार छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच में अभिषेक ने लुंगी एनगिडी की भारत की पारी की पहली गेंद का सामना किया और छक्का लगाकर अपना और भारत का खाता खोला. 2025 में, यह तीसरी बार है जब अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना और भारत का खाता खोला है.

अभिषेक शर्मा ने इस साल पहली बार 10 सितंबर को दुबई में भारत-यूएई एशिया कप मैच के दौरान छक्के से पारी का आगाज किया था जबकि इसी साल 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर फोर मैच के दौरान उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेज दिया.

रोहित शर्मा पहले भारतीय थे जिन्होंने भारत की पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा था. उन्होंने यह कारनामा मार्च 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अभिषेक शर्मा को इस साल अभी दो टी20 मैच और खेलने हैं. वह इस संख्या को और आगे ले जा सकते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

यशस्वी जायसवाल जुलाई 2024 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान इस एलीट लिस्ट में शामिल हुए थे. और 2 फरवरी 2025 को संजू सैमसन ने भी भारत की पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़कर इस खास क्लब में एंट्री मारी. अभिषेक तीन बार इस काम को अंजाम दे चुके हैं वहीं रोहित , यशस्वी और संजू एक एक बार यह काम कर चुके हैं.

अभिषेक शर्मा ने 2025 में अब तक खेले गए 40 टी20 मैचों में 1569 रन बनाए हैं. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो T20I मैचों में कम से कम 46 रन बना लेते हैं, तो वह एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 2016 में कोहली ने दो टीमों भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 31 T20 मैच खेले थे और कुल 1614 रन बनाए थे.

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन के नाम है. 2024 में, पूरन ने 76 मैच खेले और कुल 2331 रन बनाए थे. पूरन का रिकॉर्ड तोड़ना अभिषेक के लिए इस समय मुश्किल है लेकिन भविष्य में पूरने से आगे निकलने की काबिलियत है.

अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 35 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 2-1 से बढ़त कायम कर ली. कप्तान एडेन मारक्रम की 46 गेंद में 61 रन की पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रन पर आउट हो गई. भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने तीन छक्के और इतने ही चौके लगाने के अलावा और शुभमन गिल (28 गेंद में 28 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 60 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआती दिलाकर जीत की राह आसान कर दी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर ही लुंगी एनगिडी के खिलाफ छक्का जड़ अपने तेवर दिखाए. गिल ने भी एनगिडी और यानसन के खिलाफ चौके लगाने के बाद ओटनील बार्टमैन के ओवर में दो चौके के साथ आत्मविश्वास हासिल किया. अभिषेक ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का और चौका जड़ा जिससे भारत ने पांच ओवर में 60 रन बना लिए. कोर्बिन बोश की गेंद पर मारक्रम ने शानदार कैच के साथ अभिषेक की आक्रामक पारी का अंत किया. तिलक वर्मा ने क्रीज पर आते ही दो चौके जड़ हाथ खोले.