अभिषेक शर्मा नहीं! 26 साल के स्टार ने तीसरे टी20 मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच

अभिषेक शर्मा नहीं! 26 साल के स्टार ने तीसरे टी20 मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच


Last Updated:

Arshdeep singh Wins POTM Award: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. इस मुकाबले में टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अभिषेक शर्मा नहीं! 26 साल के स्टार ने तीसरे टी20 मैच में जीता प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली. दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए तीसरे टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. यह मुकाबला रविवार (14 दिसंबर) को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया. 25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने 18 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. हालांकि, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया ने 118 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अभिषेक के पंजाब के साथी अर्शदीप सिंह को मिला. अर्शदीप ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के लिए चार ओवर में 13 रन देकर दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया. अर्शदीप के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी तीसरे टी20 में दो-दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. तीसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अर्शदीप ने यह अवॉर्ड अपनी 10 महीने की भतीजी को समर्पित किया, जो रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में मौजूद थीं.



Source link