भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक रहता मिली है. हालांकि कई शहरों में कोहरे का दौर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं इंदौर जिले में शीतलहर का प्रभाव जारी रहा तो नरसिंहपुर में शीतल दिन देखा गया. भोपाल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री तक कम रहा. वहीं इंदौर संभाग के जिलो का 2 डिग्री तक कम रहा.
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों की बात करें तो इसमें नर्मदापुरम के पचमढ़ी शहर की रात सबसे दर्द भरी रही, जहां तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा राजगढ़/कल्याणपुर (शहडोल) में 5.6 डिग्री और शाजापुर के गिरवर में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वही देवास के कन्नौद जिले में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तरपुर भारत के ऊपर पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाओं का दौर देखा जा रहा हवाओं का दौर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे का अलर्ट जारी है.
इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: 4.7°C पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 5.2°C, (सबसे कम), राजगढ़/कल्याणपुर (शहडोल) – 5.6°C, गिरवर (शाजापुर) – 6.1°C, इंदौर – 6.4°C, मंदसौर – 6.7°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
ग्वालियर – 9.8°C
उज्जैन – 9.8°C
जबलपुर – 9.4°C
भोपाल – 7°C
इंदौर – 6.4°C