जौरा कस्बे में अवैध शराब की बिक्री से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। वार्ड क्रमांक 17 सिंघलपुरा माधवनगर में खुलेआम शराब बिक रही है। यहां शराबी शराब पीकर आपस में लड़ते हैं और लोगों के घरों के सामने पेशाब करते हैं। रहवासियों का आरोप है कि थाने में शिकायत
.
जौरा के वार्ड क्रमांक 17 में शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। शराबी वहीं शराब पीते हैं और फिर आपस में झगड़ा करते हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबी उनके दरवाजों पर पेशाब करते हैं, जिससे जीना मुहाल हो गया है।
पुलिस से मिलीभगत का आरोप
स्थानीय निवासी रवि जाटव ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारिका त्यागी और रघुनाथ त्यागी अवैध शराब बेचने का काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार जौरा थाने में की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रवि का आरोप है कि द्वारिका त्यागी यह कहकर धमकाता है कि पुलिस उनके साथ मिलकर काम करती है, इसलिए उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
TI बोले- फिर से दिखवाता हूं
जौरा थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला का कहना है, “अवैध शराब की शिकायत पहले भी मिली है। पुलिस ने कार्रवाई भी की है, लेकिन आरोपी के पास से 7-8 पौआ शराब ही मिलती है। वह स्टॉक कहां रखता है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। मैं मामले को फिर से दिखवाता हूं।”