ट्राइबल म्यूजियम में देख सकते हैं आर्ट एग्जीबिशन: भोपाल के 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News

ट्राइबल म्यूजियम में देख सकते हैं आर्ट एग्जीबिशन:  भोपाल के 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News


आपको हम बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 40 झुग्गी क्षेत्र, प्रधानमंत्री आवास आवासीय कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक बर्रई, कस्तूरी होम्स कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शुभम ग्रीन, पटेल नगर, शिवा अपॉर्टमेंट, नयापुरा, राजीव रोसरी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक भैंसाखेड़ी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अरेरा क्लब, 74 बंगलो, निशात कॉलोनी एवं आसपास।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

शलाका चित्र प्रदर्शनी

  • जनजातीय संग्रहालय में प्रदर्शनी लगेगी।
  • दोपहर 12 बजे से प्रदर्शनी की शुरुआत होगी।
कैंपस/जॉब

ईएसबी एडमिट कार्ड

  • मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के लिए होने वाली सूबेदार (स्टेनोग्राफर) एवं असिस्टेंट सब -इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ईएसबी के एग्जाम शेड्यूल के अनुसार यह भर्ती परीक्षा 17 और 18 दिसंबर को प्रदेशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा सीबीटी मोड में होगी, जिसके लिए सुरक्षा और तकनीकी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बी. फार्मेसी का शैक्षणिक शेड्यूल तय

  • भोपाल राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने डी. फार्मेसी के बाद अब बी. फार्मेसी डिग्री कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।
  • प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की अवधि अगस्त 2025 से जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जारी

  • जवाहर नवोदय विद्यालय रातीबड़ भोपाल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
  • प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं।
  • पालकों से अपील की गई है कि वे एडमिट कार्ड स्वयं वेबसाइट navodaya.gov.in, cbseitms.rcil.gov.in या /nvs/AdminCard/ से डाउनलोड कर लें।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link