पाकिस्तानियों का BBL में बुरा हाल…बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने भी कटवाई नाक

पाकिस्तानियों का BBL में बुरा हाल…बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान के बाद शाहीन शाह अफरीदी ने भी कटवाई नाक


Last Updated:

Shaheen Afridi in BBL: पाकिस्तान टीम के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए सिर्फ 2.4 ओवर में ही 43 रन लुटा दिए. शाहीन से पहले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी इस सीजन में टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलते हुए निराश ही किया था.

शाहीन शाह अफरीदी और पाकिस्तानी क्रिकेटर बिग बैश लीग

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी…पाकिस्तान क्रिकेट के तीन सबसे बड़े सुपर स्टार. अलग-अलग समय में तीनों पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी रहे, लेकिन इस वक्त अपनी जगह और फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अपनी साख और खोई लय को दोबारा पाने ये तीनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी-20 लीग बिग बैश में खेल रहे हैं, लेकिन बदकिस्मती देखिए कि यहां भी खराब प्रदर्शन उनका पीछा नहीं छोड़ रहा.

पहले बाबर-रिजवान अब शाहीन का भी बुरा हाल
सिडनी सिक्सर्स के लिए अपने डेब्यू बीबीएल मैच में बाबर आजम सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने भी निराश किया. मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अपने डेब्यू बीबीएल सीजन में वह अपने पहले मैच में 10 गेंद में चार बनाकर आउट हो गए. अब शाहीन शाह अफरीदी भी अपने पहले मैच में घटिया प्रदर्शन करके आलोचकों के निशाने पर हैं.



Source link