रिपोर्ट- प्रीत शर्मा. मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. 10 दिसंबर को यह नई नवेली दुल्हन मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांदेवल गांव में पूरे परिवार को पकौड़ी में नशीली दवा खिलाकर फरार हो गई थी. जिसके बाद पूरे परिवार को गंभीर स्थिति में मंदसौर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दुल्हन घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हुई थी. मंदसौर पुलिस जब लुटेरी दुल्हन ज्योति के दिए पते पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंची, तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला. स्थानीय पुलिस की मदद से ज्योति का असल घर मिल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वाराणसी जिले के पंचकोसी गांव से शादी करवाने वाली अंतिमा और मंदसौर के दलाल रमेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी उत्तर प्रदेश का एक दलाल और इस केस में आरोपी बबलू फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के कब्जे से लूटे गए जेवरात और नगदी बरामद कर ली है.