रिपोर्ट- अमित शर्मा. मध्य प्रदेश के मुरैना-अंबाह क्षेत्र में निर्माणाधीन रुपाहटी–धनसुला रोड में भारी भ्रष्टाचार सामने आया है. करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बन रही डेढ़ किलोमीटर लंबी डामर सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि ग्रामीणों ने इसे पैरों से कुरेदकर उखाड़ दिया. ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर न तो ढंग से डामर डाला गया है और न ही गिट्टी सही तरीके से जमाई गई. पैरों से रगड़ते ही गिट्टी और नीचे की धूल बाहर आ गई, जिससे निर्माण की पोल खुल गई. सड़क निर्माण से पहले धूल सफाई नहीं की गई. डामर की कोटिंग (लेयर) नहीं बिछाई गई. गिट्टी में तय 35 फीसदी डामर की जगह सिर्फ 10 प्रतिशत डामर ही मिलाया गया. साफ है कि कागजों में डामरीकरण और जमीन पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह बनी सड़क बरसात तो दूर एक महीना भी नहीं टिक पाएगी. अगर समय रहते जांच नहीं हुई, तो करोड़ों रुपये की सरकारी राशि मिट्टी में मिल जाएगी.