Last Updated:
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार बल्लेबाजी में लगातार फेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी सूर्या कुछ खास नहीं कर पाए. लो स्कोरिंग मैच में सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीरीज के पहले दो मैच में भी सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फेल रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में रन बनाने के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत तो मिल रही है, लेकिन उनके खुद के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी मौजूदा टी20 सीरीज में सूर्या लगातार तीसरे मैच में भी फेल रहे. धर्मशाला में खेले गए मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 118 रनों का लक्ष्य का मिला था. 92 रन के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हुए और फिर चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए.
यहां से टीम को सिर्फ 26 रन बनाने थे. ऐसा लगा कि कैप्टन सूर्या तिलक वर्मा के साथ मिलकर मैच को खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. धर्मशाला से पहले मुल्लांपुर में सूर्या सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कटक में खेले गए मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अब सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि अगर किसी मैच में ओपनिंग जोड़ी फेल हुई तो फिर इस खराब फॉर्मे में सूर्या कैसे टीम को संभालेंगे.
पिछले 20 पारियों में सूर्या की एक भी फिफ्टी नहीं
सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले 20 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. आखिरी बार उनके बल्ले से अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक आया था. उसके बाद से वह लगातार संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. आखिरी फिफ्टी के बाद 20 पारियों में सूर्या ने सिर्फ दो बार ही प्रभावी खेल दिखाया जब एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 39 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सूर्या लगातार फेल होते रहे हैं.
क्या रहा धर्मशाला में खेले गए मैच का नतीजा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच के बारे में बात करें तो टीम इंडिया ने 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की. मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन ही बना पाई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 120 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें