मुरैना में मिलावटखोरों से 50 बोरी मूंग दाल जब्त: संभागीय खाद्य विभाग की टीम का छापा, डेयरियों और दाल मिल से लिए सैंपल – Morena News

मुरैना में मिलावटखोरों से 50 बोरी मूंग दाल जब्त:  संभागीय खाद्य विभाग की टीम का छापा, डेयरियों और दाल मिल से लिए सैंपल – Morena News


कार्यवाही करती खाद्य विभाग की टीम

मुरैना में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ संभागीय स्तर पर गठित खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई की। टीम ने चार डेयरियों और एक दाल मिल पर छापेमारी कर पनीर, दूध, मिक्स दूध, तुअर दाल और मूंग दाल के सैंपल लिए। इस दौरान महालक्ष्मी दाल मि

.

महालक्ष्मी दाल मिल पर छापा

भोपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग के खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। इसी क्रम में टीम ने मुरैना स्थित महालक्ष्मी दाल मिल पर छापामार कार्रवाई की। यहां तुअर दाल और मूंग दाल के सैंपल लिए गए, जबकि मिलावटी पाई गई 50 बोरी मूंग दाल को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई से दाल मिल व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

जब्त मूंग दाल

मूंग दाल की जांच करते अधिकारी

मूंग दाल की जांच करते अधिकारी

चार डेयरियों से सैंपलिंग

खाद्य विभाग की टीम ने शहर की चार डेयरियों पर भी कार्रवाई की।

  • श्याम डेयरी, नैनागढ़ रोड से पनीर के दो सैंपल लिए गए।
  • कालू डेयरी (संचालक कल्लू गुर्जर) से मिक्स दूध के टैंकर से दूध के सैंपल भरे गए।
  • प्रेम डेयरी, अमित आइस फैक्ट्री परिसर से दूध और मिक्स दूध के सैंपल लिए गए।
  • वीआरएस फूड चिल्लर सेंटर से दूध और मिक्स दूध के सैंपल लिए गए।

रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

खाद्य अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि भोपाल स्तर से संभागीय टीम का गठन किया गया है। ग्वालियर में कार्रवाई के बाद अब मुरैना में विभिन्न स्थानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों और संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Source link