Last Updated:
नई दिल्ली. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और वर्ल्ड चैंपियन कप्तान लियोनेल मेसी के भारत दौरे का आज तीसरा दिन है. रविवार 14 दिसंबर को अपने GOAT इंडिया टूर के दूसरे दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शिरकत की. मेसी ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपने साथी फुटबॉलर्स लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आज तीसरे दिन देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री मोदी से उनके निवास मिलने जाएंगे.
रविवार को मेसी ने मुंबई में क्रिकेट, बॉलीवुड और राजनीति के दिग्गजों से मुलाकात की. इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां वानखेड़े स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम में शामिल हुईं. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री, अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ समेत कई अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. फैंस की भारी भीड़ ने स्टेडियम को भर दिया.
कार्यक्रम के समापन पर मेसी और सचिन के बीच खास पल देखने को मिले, जब दोनों ने एक-दूसरे को तोहफे दिए. सचिन ने मेसी को अपनी इंडिया जर्सी भेंट की, जबकि अर्जेंटीना के स्टार ने भारतीय दिग्गज को वर्ल्ड कप बॉल गिफ्ट की. अब यह टूर अपने अंतिम दिन की ओर बढ़ रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात प्रस्तावित है. यहां देखें तीसरे दिन का शेड्यूल.
क्या है मेसी के GOAT टूर का तीसरे दिन का शेड्यूल;
मेसी सोमवार सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. वे एक होटल में 50 मिनट का ‘मीट एंड ग्रीट’ सेशन करेंगे और फिर प्रधानमंत्री मोदी से उनके निवास पर 20 मिनट की मुलाकात करेंगे. इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज एक सांसद के घर जाएंगे, जहां वे भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो अगस्टिन काउचिनो से भी मिलेंगे. मेसी चीफ जस्टिस सूर्यकांत और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी मुलाकात करेंगे.
वीवीआईपी से मुलाकात के बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम जाएंगे, जहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. फुटबॉल स्टार का अरुण जेटली स्टेडियम में 3:30 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. वहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, इसके बाद संगीत का कार्यक्रम होगा. फिर वे एक छोटे फुटबॉल मैदान पर जाएंगे, जहां कुछ भारतीय सेलिब्रिटी मैच खेलेंगे. मेसी वहां खिलाड़ियों से मिलेंगे.
इसके बाद 22 बच्चों के साथ फुटबॉल क्लिनिक होगा, जो 3:55 बजे से 4:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद मेसी मैदान के सेंटर में जाएंगे, जहां दो भारतीय क्रिकेटर उन्हें तोहफा देंगे. अर्जेंटीना के दिग्गज दोनों को पहले से साइन की हुई दो जर्सी देंगे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें