‘मैं माफी मांगता हूं…’, धर्मशाला में जीत के बाद अर्शदीप ने किससे कहा SORRY?

‘मैं माफी मांगता हूं…’, धर्मशाला में जीत के बाद अर्शदीप ने किससे कहा SORRY?


Last Updated:

Arshdeep Singh Statement: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में कई सारी वाइड गेंदें फेंकी थीं, जिसके बाद धर्मशाला में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को मुकाबला जिताया. इस जीत के बाद अर्शदीप ने दूसरे टी20 में अपनी भटकी हुई लाइन-लेंथ पर की गेंदबाजी को लेकर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से माफी मांगी.

अर्शदीप सिंह

नई दिल्ली. मुल्लांपुर में भारत के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और धर्मशाला में एक धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. मैच के बाद टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी गेंदबाजों को तारीफ की और कहा कि जिस तरह गेंदबाजी हुई उससे वह काफी खुश हैं. तीसरा टी20 जीतने के बाद कमाल की गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह ने मोर्ने मोर्कल से माफी मांगी. चलिए जानते हैं क्यों?

मोर्ने मोर्कल गेंदबाजों से खुश
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले तीसरे टी20 मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. दूसरे मैच में 22 अतिरिक्त समेत 213 रन देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 117 रन पर आउट करके सात विकेट से जीत दर्ज की. मोर्कल ने ‘बीसीसीआई टीवी’ द्वारा डाले गए एक वीडियो में कहा, ‘मुझे खुशी है कि गेंदबाजों ने इस तरह से वापसी की.’

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप ने क्यों मांगी माफी?
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टी20 में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले. बुमराह निजी कारणों से रविवार का मैच नहीं खेले जिनकी जगह हर्षित राणा ने ली. राणा और अर्शदीप ने दो दो विकेट चटकाए. अर्शदीप ने वीडियो में कहा, ‘पिछले मैच में मैने जब भी वाइड गेंदें डाली, कैमरा कोच (मोर्कल) के चेहरे पर बार-बार जा रहा था मानो उन्होंने मुझे कोई गलत रणनीति दे दी थी. मैं मोर्ने से माफी मांगना चाहता हूं और यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कैमरा उनके चेहरे पर बार-बार नहीं जाए.’





Source link