Last Updated:
Tim Seifert Hundred in BBL: न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने आईपीएल ऑक्शन से चंद घंटे पहले शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. बिग बैश लीग में साइफर्ट के बल्ले से 53 गेंदों में निकला यह तूफानी शतक और उनकी जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए कई फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन पर दांव लगाने के लिए तैयार होंगी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 16 दिसंबर यानी कल अबू धाबी में 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली हैं. ऑक्शन से चंद घंटे पहले न्यूजीलैंड की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने तूफानी शतक ठोका. साइफर्ट ने बिग बैश लीग में यह धमाकेदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों को रिमाइंडर दे दिया कि वह ऑक्शन में मोटी रकम लेने के दावेदार हैं और आगामी आईपीएल सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने को बेताब हैं.
बिग बैश लीग में साइफर्ट का धूम-धड़ाका
टिम साइफर्ट ने बिग बैश लीग 2025-26 में शानदार शुरुआत करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ब्रिसबेन हीट के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच ही में एक शानदार शतक जड़ा. उनका यह शतक आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले आया है. रेनेगेड्स के लिए ओपनिंग करते हुए साइफर्ट ने 56 गेंदों में 102 रन बनाए. उन्होंने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड नाम कर लिया.
बिग बैश लीग में टिम साइफर्ट ने ठोका शतक.
ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम
साइफर्ट ने इस शतक के साथ ही अपनी शानदार फॉर्म दिखाई और ऑक्शन में मोटी रकम लेने का दावा भी ठोक दिया. यह कीवी बल्लेबाज ऑक्शन में उन कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ियों में एक है, जिन पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली हैं. टिम साइफर्ट उन 9 खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें