सिर में चोट लगने से बाइक सवार की मौत: सिवनी के घंसौर में वाहन ने मारी टक्कर, मृतक की पहचान नहीं हो पाई – Seoni News

सिर में चोट लगने से बाइक सवार की मौत:  सिवनी के घंसौर में वाहन ने मारी टक्कर, मृतक की पहचान नहीं हो पाई – Seoni News


सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र के पनारझिर गांव के पास देर शाम वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार बरगी की ओर से घंसौर की तरफ जा रहा था। पनारझिर गांव के पास पहुंचने पर हादसा हो गया।

.

टक्कर से बाइक सवार जमीन पर गिर गया और उसे सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

मृतक की पहचान नहीं हो पाई

सूचना मिलने पर घंसौर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है और घटनाक्रम की जांच में जुटी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



Source link