सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा तिराहे पर सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बलकर वाहन ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 2:00 बजे हुई।
.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार महिला और पुरुष सीधी की ओर आ रहे थे, जबकि बलकर वाहन सिंगरौली की दिशा से आ रहा था। अमहा तिराहे के पास बलकर ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा।
घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस और एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों मृतकों की जान जा चुकी थी।
घटनास्थल पर मृतक पुरुष की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार, वह सिंगरौली जिले के ग्राम खुरमुचा का निवासी प्रतीत होता है। आधार कार्ड पर नौगई रावत नाम दर्ज है। महिला मृतक की पहचान परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए बलकर वाहन को पकड़ लिया गया है। वाहन चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस मोबाइल नंबर और अन्य माध्यमों से मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। प्रथम दृष्टया मृतक सिंगरौली जिले के निवासी प्रतीत हो रहे हैं।