सूर्यकुमार और शुभमन वर्ल्ड कप में मैच जिताएगे, अभिषेक शर्मा ने फैंस से की अपील

सूर्यकुमार और शुभमन वर्ल्ड कप में मैच जिताएगे, अभिषेक शर्मा ने फैंस से की अपील


Last Updated:

Abhishek Sharma defend Suryakumar and Shubman: भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए मैच जिताएंगे. खराब फॉर्म के बाद भी दोनों को मौका दिया जा रहा है.

अभिषेक शर्मा ने किया सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का बचाव

नई दिल्ली. भारत के आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का बचाव किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 में फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में गिल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 28 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सूर्यकुमार महज 12 रन ही बना सके. दोनों पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वे रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन अभिषेक का मानना है कि वे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए मैच जिताएंगे.

अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं एक बात साफ तौर पर कहूंगा, मुझ पर भरोसा करें, सूर्यकुमार और शुभमन वर्ल्ड कप में और वर्ल्ड कप से पहले भी भारत के लिए मैच जिताएंगे. मैं उनके साथ काफी समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ. मुझे पता है कि शुभमन किस परिस्थिति में बेहतर खेल सकते हैं, चाहे सामने कोई भी टीम हो. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. बहुत जल्द बाकी सभी को भी उन पर भरोसा हो जाएगा.”



Source link