आईपीएल ऑक्शन से कुछ घंटे पहले 17 साल के अभिज्ञान ने ठोकी डबल सेंचुरी

आईपीएल ऑक्शन से कुछ घंटे पहले 17 साल के अभिज्ञान ने ठोकी डबल सेंचुरी


Last Updated:

Abhigyan Kundu double century: अंडर 19 एशिया कप में भारत के 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ 121 बॉल में डबल सेंचुरी लगाई, उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास के बनाए 177 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, अभिज्ञान ने डबल सेंचुरी जमाने के लिए 16 चौके और 9 छक्के मारे.

17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने अंडर 19 एशिया कप में बनाया दोहरा शतक

नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में 171 रन की पारी खेली तो अभिज्ञान कुंडू ने उससे भी बड़ा धमाका कर दिया. मलेशिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारत को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाने वाले इस खिलाड़ी ने डबल सेंचुरी जमाकर नया इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास का बनाया स्कोर छोड़ा पड़ गया. अभिज्ञान के 209 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 408 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला.

121 बॉल पर अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. छक्का जमाकर इस युवा स्टार ने इस दोहरे शतक को पूरा किया. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके मारे और 9 छक्के जमाए. जिस मैच में फैंस वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे उसमें अभिज्ञान ने 5वें नंबर पर आकर धुंआधार दोहरा शतक जमाया. 167.20 की स्ट्राइक रेट से 125 बॉल पर अभिज्ञान कुंडू ने 17 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 209 रन की पारी खेल डाली.

अभिज्ञान ने कितने बॉल पर जमाया दोहरा शतक

वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद अभिज्ञान ने ना सिर्फ भारतीय टीम की पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाया. 44 बॉल खेलने के बाद महज 6 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी जमाई. इसके बाद 80 गेंद खेलते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की. इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का असली नजारा पेश करते हुए 106 बॉल पर 13 छ्कके और 6 छ्क्के लगाते हुए 150 रन ठोक डाले. इसके बाद उनकी नजर डबल सेंचुरी पर थी. 121 बॉल खेलते हुए 16 चौके और 9 छक्के लगाकर ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

IPL ऑक्शन से कुछ घंटे पहले 17 साल के अभिज्ञान ने ठोकी डबल सेंचुरी, रचा इतिहास



Source link