इंदौर के कनाडिया और लसूडिया में दो बड़ी चोरियां: सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद; बायपास पर गाड़ियां खड़ी कर वारदात को अंजाम देते हैं – Indore News

इंदौर के कनाडिया और लसूडिया में दो बड़ी चोरियां:  सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद; बायपास पर गाड़ियां खड़ी कर वारदात को अंजाम देते हैं – Indore News



इंदौर के कनाडिया और लसूडिया इलाके चोरों के निशाने पर हैं। दो दिन पहले यहां दो बड़ी चोरियों की वारदातें हुईं। पुलिस द्वारा निकाले गए सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश नजर आए हैं, जिनकी पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बायपास पर अपनी गाड़िया

.

कनाडिया की संपतग्रीन कॉलोनी में जिग्नेश सोनी के घर चोरी की वारदात हुई। उसी रात लसूडिया की ओमेक्स सिटी में भी ताले तोड़े गए। जिग्नेश सोनी के घर से करीब 15 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ, वहीं ओमेक्स सिटी में भी लाखों का माल बदमाश ले उड़े। पुलिस द्वारा निकाले गए सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध बदमाश पैदल आते-जाते दिखाई दिए हैं, जिनके द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है।

बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था

पुलिस को आशंका है कि आरोपी मुंह ढंककर आए थे और उनके पास ताले तोड़ने के औजार व थैली भी थी। वे पेशेवर चोर प्रतीत होते हैं, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल अफसर पुराने बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। पूर्व की चोरियों में जेल से जमानत पर छूटे कई बदमाश आसपास के जिलों में फिर सक्रिय हुए हैं।

गाड़ियां बायपास पर खड़ी कर आते हैं बदमाश

ऐसे बदमाश वारदात से पहले अपनी गाड़ियां बायपास या सुनसान इलाकों में खड़ी करते हैं और चोरी के बाद उन्हीं वाहनों से शहर के बाहर फरार हो जाते हैं। पुलिस का दावा है कि टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और जल्द गिरफ्तारी होगी।



Source link