इंदौर में किसान पर 20 लाख की धोखाधड़ी का केस: जमीन के बदले रुपए लिए, बाद में रुपए और जमीन दोनों देने से मुकरा – Indore News

इंदौर में किसान पर 20 लाख की धोखाधड़ी का केस:  जमीन के बदले रुपए लिए, बाद में रुपए और जमीन दोनों देने से मुकरा – Indore News



इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने अपनी बेटी की शादी का हवाला देकर 20 लाख रुपए उधार लिए थे और बदले में जमीन देने का वादा किया था। बाद में खुलासा हुआ कि जिस जमीन का सौदा किया गया, वह आरो

.

पुलिस के मुताबिक, बिज्जू खेड़ी निवासी नीतू मदावाडिया की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र पुत्र विक्रम सिंह, निवासी बिज्जू खेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया कि अप्रैल 2024 में जितेंद्र सिंह ने अपनी बेटी की शादी की बात कहकर नीतू से लिखापढ़ी करते हुए 20 लाख रुपए नकद लिए थे। इस दौरान उसकी पत्नी अनिता भी मौजूद थी। दोनों ने वादा किया था कि यदि समय पर रकम नहीं लौटा पाए तो अपनी जमीन नीतू के नाम कर देंगे।

पीड़िता ने 3 से 4 किस्तों में कुल 20 लाख रुपए दिए, जिसके बदले में आधी जमीन का एग्रीमेंट उसे दिया गया। बाद में जानकारी सामने आई कि उक्त जमीन जितेंद्र सिंह के नाम पर दर्ज ही नहीं है, बल्कि उसके पिता विक्रम सिंह के नाम पर है।

जब इस बारे में नीतू ने जितेंद्र से बात की तो उसने कहा कि तीन महीने बाद उसके पिता जमीन उसके नाम कर देंगे और यदि वह तय समय में रुपए नहीं लौटा पाया तो जमीन का पूरा अधिकार नीतू को दे देगा। इसके लिए उसने चार महीने का समय मांगा। हालांकि छह महीने बीत जाने के बाद भी न तो रकम लौटाई गई और न ही जमीन ट्रांसफर की गई।

रुपए मांगने पर जब पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो जितेंद्र के पिता विक्रम सिंह ने उस पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान जितेंद्र का भाई जालिम सिंह भी वहां पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में जितेंद्र ने पीड़िता को अपने घर न आने की चेतावनी दी और साफ कहा कि वह न तो रुपए लौटाएगा और न ही जमीन उसके नाम करेगा।

इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिस पर लसूड़िया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link