ताप्ती जलावर्धन योजना फेल! बुरहानपुर के 48 वार्डों में आ रहा गंदा पानी, डायरिया के मरीज बढ़े

ताप्ती जलावर्धन योजना फेल! बुरहानपुर के 48 वार्डों में आ रहा गंदा पानी, डायरिया के मरीज बढ़े


Last Updated:

Burhanpur News: लोकल 18 की टीम ने बेरी मैदान क्षेत्र की निवासी शकीला बानो से बात की, जिन्होंने बताया कि एक महीने से नलों में गंदा पानी आ रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नगर निगम ने फिल्टर पानी देने का दावा किया है, लेकिन हकीकत यह है कि गंदा पानी आ रहा है. एक महीने पहले बेदी मैदान बुधवारा और आसपास के क्षेत्रों के 20 से अधिक लोग गंदा पानी पीने से जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ताप्ती जलावर्धन योजना के तहत लोगों को शुद्ध मिनरल वाटर देने का दावा किया जा रहा है. लेकिन यह दावा विफल नजर आ रहा है, क्योंकि इन नलों से गंदा पानी आ रहा है और यह समस्या पिछले 6 महीनों से जारी है कई वार्डों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. फिलहाल 48 वार्डों में यही हालात है. जिसको लेकर लोग सड़कों पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे है. लोगों का कहना है कि उन्हें पुरानी पद्धति से पानी दिया जाना चाहिए, क्योंकि नई पद्धति से वे बीमार पड़ रहे है. जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में 30 से अधिक डायरिया के मरीज यहां पर इलाज करवा चुके है, और यह समस्या गंदे पानी के कारण उत्पन्न हुई है.

लोकल 18 की टीम ने बेरी मैदान क्षेत्र की निवासी शकीला बानो से बात की, जिन्होंने बताया कि एक महीने से नलों में गंदा पानी आ रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नगर निगम ने फिल्टर पानी देने का दावा किया है, लेकिन हकीकत यह है कि गंदा पानी आ रहा है. एक महीने पहले बेदी मैदान बुधवारा और आसपास के क्षेत्रों के 20 से अधिक लोग गंदा पानी पीने से जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे. कई प्रशासनिक अफसरों ने जांच भी की, लेकिन कुछ दिनों के लिए समस्या हल होने के बाद फिर से गंदा पानी आना शुरू हो गया है. इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर है.

शहर के 48 वार्डों में समस्या बरकरार
शहर के 48 वार्डों में गंदे पानी की समस्या बनी हुई है. लोग समय-समय पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गंदा पानी पीने से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग मजबूर होकर अपने घर में आने वाला पानी बोतलों में भरकर प्रशासनिक अफसरों के सामने रख रहे है और उनसे पीने का आग्रह कर रहे है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर के 48 वार्डों में आ रहा गंदा पानी, डायरिया के मरीज बढ़े



Source link