Last Updated:
Tejasvi Singh KKR IPL 2026: 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी सिंह दहिया पर केकेआर ने पानी की तरह पैसा बहाया. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये खर्च किए. आईपीएल 2026 में तेजस्वी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में बीडिंग वॉर हुई.
नई दिल्ली. तेजस्वी सिंह दहिया आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलेंगे. दिल्ली के इस अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने बीडिंग की शुरुआत की.इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की इसमें एंट्री हुई. मुंबई और केकेआर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी तेजस्वी को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन केकेआर ने आखिरकार बाजी मार ली. केकेआर ने तेजस्वी को आईपीएल 2026 ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा. तेजस्वी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.तीन बार की चैंपियन केकेआर ने तेजस्वी के लिए अपना खजाना लूटा दिया.
आठरह अप्रैल 2002 को जन्मे तेजस्वी सिंह दहिया (Tejasvi Singh Dahiya) ने अब तक छह टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 168.65 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं. टी20 में तेजस्वी का बैटिंग एवरेज 56.50 है, और उन्होंने अब तक 5 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. तेजस्वी आईपीएल के इस ऑक्शन में केकेआर द्वारा साइन किए गए चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए. यह 26 वर्षीय ऑलराउंडर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी है. कैमरन ग्रीन के बाद केकेआर ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में साइन किया.
केकेआर ने ग्रीन को दिए 25.2 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेशक कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ में खरीदा. लेकिन ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे.क्योंकि इसमें से 7.2 करोड़ रुपए बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने पिछले साल ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की अपर लिमिट तय कर दी थी.ऐसा इसलिए किया गया ताकि विदेशी खिलाड़ी ज्यादा डिमांड का अनुचित फायदा न उठा पाएं.
दिल्ली प्रीमियर लीग में 12 गेंदों पर जड़ चुके हैं अर्धशतक
तेजस्वी सिंह दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वह 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के एक टूर्नामेंट में छह गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. दिल्ली प्रीमियर लीग में तेजस्वी दहिया ने 190 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे. तेजस्वी ने इस टूर्नामेंट में छक्कों की बौछार कर दी थी.तेजस्वी ने डीपीएल के पिछले सीजन में 29 छक्के जड़े थे.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें