मैहर में मोबाइल लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार: 7 मोबाइल फोन, नकदी बरामद; लूट में एक नाबालिग भी शामिल – Maihar News

मैहर में मोबाइल लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार:  7 मोबाइल फोन, नकदी बरामद; लूट में एक नाबालिग भी शामिल – Maihar News


मैहर पुलिस ने मोबाइल लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन और 1300 रुपए नकद बरामद किए हैं।

.

जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर को फरियादी जैन पेट्रोल पंप के पास, कटनी रोड पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसका वनप्लस मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने 15 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर ओवरब्रिज के नीचे से दो संदिग्धों को पकड़ा।

पूछताछ के दौरान, एक संदिग्ध की पहचान बडेरा निवासी अमित उर्फ अंशु विश्वकर्मा (22 वर्ष) के रूप में हुई, वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों ने पूछताछ में मोबाइल लूट की घटना स्वीकार की।

आरोपियों के पास से कुल सात मोबाइल फोन और 1300 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। उन्होंने अन्य लूट की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपी अमित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि नाबालिग के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी सहित थाना कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।



Source link