नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर जमकर पैसा खर्च किया. उन्हें अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. केकेआर ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के लिए भी बड़ी रकम खर्च की और उन्हें 18 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
तीन बार की चैंपियन टीम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा. केकेआर ने अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज तेजस्वी सिंह के लिए भी 3 करोड़ रुपये खर्च किए.
पिछले महीने केकेआर ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, ऑलराउंडर सुनील नारायण, उभरते तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्ट्राइक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
1. कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये)
2. फिन एलेन (2 करोड़ रुपये)
3. मथीशा पथिराना (18 करोड़ रुपये)
4. तेजस्वी सिंह (3 करोड़ रुपये)
5. कार्तिक त्यागी (30 लाख रुपये)
6. प्रशांत सोलंकी (30 लाख रुपये)
7. राहुल त्रिपाठी (75 लाख रुपये)
8. टिम सिफर्ट (1.5 करोड़ रुपये)
9. मुस्ताफिजुर रहमान (9.2 करोड़ रुपये)
10. सार्थक रंजन (30 लाख रुपये)
11. दक्ष कामरा (30 लाख रुपये)
12. रचिन रविंद्र (2 करोड़ रुपये)
13. आकाश दीप (1 करोड़ रुपये)
मौजूदा स्क्वाड और रिटेन किए गए खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रामंदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नारायण, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: लवनीत सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्ला गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल (रिटायर), मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिच नॉर्खिया, चेतन सकारिया.