नई दिल्ली. अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में एक तरफ कैमरन ग्रीन (25.20 करोड़ रुपये) और मथीशा पथिराना (18 करोड़ रुपये) जैसे इंटरनेशनल स्टार्स पर पैसों की जमकर बारिश हुई तो दूसरी ओर प्रशांत वीर (14.20 करोड़ रुपये) और कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़ रुपये) जैसे कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी सुर्खियों में रहे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीगों में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर ऑक्शन में मोटी रकम पाई. ऑक्शन में एक 21 साल का अनजान खिलाड़ी भी चर्चा में रहा, जिसे संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने करोड़पति बनाया.
30 लाख रुपये था बेस प्राइस
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी की. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए इस युवा खिलाड़ी को LSG ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. मुकुल को घरेलू क्रिकेट में सिर्फ दो साल ही हुए हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर उन्होंने ऑक्शन में मोटी रकम पाई. राजस्थान रॉयल्स ने मुकुल को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर पहली बोली लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी बोली में हिस्सा लिया. मुंबई इंडियंस 90 लाख रुपये पर बोली से हट गई. फिर एंट्री हुई लखनऊ सुपर जायंट्स की. राजस्थान रॉयल्स 2.4 करोड़ रुपये पर बोली से बाहर हो गई. आखिर में लखनऊ ने मुकुल को 2.6 करोड़ रुपये में टीम में शामिल कर लिया.
मुकुल चौधरी को LSG ने खरीदा.
कौन हैं मुकुल चौधरी?
मुकुल ने अक्टूबर 2023 में झारखंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था, जिसमें ओपनिंग करते हुए उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी. अब तक सात टी20 मैचों में मुकुल ने 42 के औसत से 210 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन है. बात करें उनके फर्स्ट क्लास करियर की तो जनवरी 2023 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने तीन मैचों में 51 रन बनाए हैं. उनका औसत 12.75 का है, जो कि काफी कम है. उनका फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 45 रन है.
LSG ने और क्या-क्या खरीदा?
मुकुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को खरीदा. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को भी इतनी ही कीमत में LSG ने अपने खेमे में शामिल किया. नमन तिवारी को एक करोड़ रुपये देकर टीम से जोड़ा. वहीं, बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये दिए.
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड), अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस से ट्रेड).