CLAT 2026 रिजल्ट: ऑल इंडिया रैंक 11 लाकर पार्थ ने किया भोपाल टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग – Bhopal News

CLAT 2026 रिजल्ट:  ऑल इंडिया रैंक 11 लाकर पार्थ ने किया भोपाल टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग – Bhopal News


कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का रिजल्ट आते ही देशभर के हजारों छात्रों की धड़कनें तेज हो गईं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने फाइनल आंसर-की के बाद अब आधिकारिक रूप से रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भोपाल के लिए रिजल्ट खास रहा। ऑल इंड

.

92 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी परीक्षा इस साल CLAT 2026 के लिए देशभर से लगभग 92,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 75,009 उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट (UG) लॉ प्रोग्राम्स के लिए परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 17,335 अभ्यर्थियों ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के लिए परीक्षा दी। CLAT के जरिए देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ कई अन्य लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है, इसलिए यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं में गिनी जाती है।

भोपाल के टॉपर्स ने बढ़ाया शहर का नाम भोपाल से तैयारी करने वाले छात्रों का प्रदर्शन इस बार चर्चा में है। ऑल इंडिया 10 रैंक हासिल करने वाले आरव टिक्कू ने भी तैयारी भोपाल से की है। हालांकि आरव का डोमिसाइल उत्तराखंड के हल्द्वानी का है।

लीगलेज भोपाल सेंटर हेड लोकेश मुले के अनुसार, आरव टिक्कू शुरुआत से ही मॉक टेस्ट और कॉन्सेप्ट क्लियरिटी पर फोकस कर रहे थे। दूसरी ओर ऑल इंडिया रैंक 11 पाने वाले पार्थ ने स्कूल के साथ-साथ लॉ एंट्रेंस की तैयारी को बैलेंस किया। तीसरे स्थान पर रहीं काशवी सिंघा ने कम समय में सटीक रणनीति के साथ सफलता हासिल की। भोपाल अब लॉ एंट्रेंस की तैयारी का मजबूत सेंटर बनता जा रहा है।

लीगलेज भोपाल सेंटर हेड लोकेश मुले के अनुसार, आरव टिक्कू शुरुआत से ही मॉक टेस्ट और कॉन्सेप्ट क्लियरिटी पर फोकस कर रहे थे।

अब शुरू होगी CLAT 2026 काउंसलिंग प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने के बाद कंसोर्टियम ऑफ NLUs अब CLAT 2026 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा, जो उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को उनकी रैंक, पसंद और सीट उपलब्धता के आधार पर देशभर की भाग लेने वाली NLUs और अन्य एफिलिएटेड कॉलेजों में UG और PG कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा।

स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक और डाउनलोड CLAT 2026 का स्कोर कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ NLUs की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।

इसके बाद CLAT 2026 कैंडिडेट लॉग-इन लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। लॉग-इन के बाद डैशबोर्ड पर स्कोर कार्ड दिख जाएगा, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड और सेव किया जा सकता है।

आंसर-की के बाद जारी हुआ फाइनल रिजल्ट CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को की गई थी। कंसोर्टियम ने 10 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की और क्वेश्चन बुकलेट जारी की थी। उम्मीदवारों को 12 दिसंबर तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई और अब उसी के आधार पर CLAT 2026 का रिजल्ट घोषित किया गया है।

लॉ की पढ़ाई का सपना अब एक कदम करीब CLAT 2026 के नतीजों के साथ ही हजारों छात्रों का देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना अब एक कदम और करीब आ गया है। अब सबकी नजर काउंसलिंग शेड्यूल और सीट अलॉटमेंट पर टिकी है, जहां से इन छात्रों के कानूनी करियर की दिशा तय होगी।



Source link