IPL 2026: कैमरन ग्रीन के हाथ आया जैकपॉट, ऑक्शन में लगी 25.20 करोड़ में बोली, लेकिन मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

IPL 2026: कैमरन ग्रीन के हाथ आया जैकपॉट, ऑक्शन में लगी 25.20 करोड़ में बोली, लेकिन मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश


Cameron Green Sold in 25.20 Crores: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के हाथ IPL 2026 के ऑक्शन में जैकपॉट लगा है. कैमरन ग्रीन को IPL 2026 के ऑक्शन में KKR की टीम ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. कैमरन ग्रीन IPL के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है, लेकिन BCCI के नियम के तहत उन्हें सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. बाकी के 7.20 करोड़ रुपये BCCI के प्लेयर्स वेलफेयर फंड में जाएंगे. BCCI के इस नियम ने लोगों को सबसे ज्यादा हैरान किया है. 

कैमरन ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़

इस नियम के मुताबिक IPL ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को ज्यादा बोली लगने के बावजूद भी 18 करोड़ से अधिक नहीं मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर किसी विदेशी खिलाड़ी पर ऑक्शन में 25 करोड़ रुपये की बोली लगती है तो फिर भी उसे 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. जबकि बाकी के 7 करोड़ रुपये BCCI के प्लेयर्स वेलफेयर फंड में जाएंगे. बता दें कि इस नियम के दायरे में भारतीय क्रिकेटर नहीं आते हैं. अगर किसी भारतीय खिलाड़ी पर ऑक्शन में 25 करोड़ रुपये की बोली लगती है तो उसे पूरे 25 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.

Add Zee News as a Preferred Source


कैमरन ग्रीन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अब आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. कैमरन ग्रीन ने अपने हमवतन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का दो साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क IPL 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे. अब कैमरन ग्रीन ने IPL 2026 के ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये में बिक कर मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है.

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत – 27 करोड़ (LSG)

2. श्रेयस अय्यर – 26.75 करोड़ (PBKS)

3. कैमरन ग्रीन – 25.20 करोड़ (KKR)

4. मिचेल स्टार्क – 24.75 करोड़ (KKR)

5. वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़ (KKR)





Source link