Last Updated:
MPESB Calendar 2026: नया साल मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों से भरपूर रहने वाला है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पूरे साल का भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. साल की शुरुआत में ग्रुप-1, ग्रुप-2 और ग्रुप-5 के तहत स्टाफ नर्स की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है.
MPESB Calendar 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने वर्ष 2026 के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कैलेंडर में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए संभावित महीनों और तारीखों की घोषणा की गई है.
कैलेंडर के अनुसार, 2026 की शुरुआत में ही कई महत्वपूर्ण भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. फरवरी में ग्रुप-1, ग्रुप-2 और ग्रुप-5 के तहत स्टाफ नर्स की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है. इसके बाद मार्च में जेल प्रहरी, क्षेत्र रक्षक और सहायक जेल अधीक्षक जैसे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने भर्ती परीक्षाओं के साथ व्यावसायिक कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का भी शेड्यूल तय कर दिया गया है. मई 2026 में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा (ADDET) और एएनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट (ANMTST) के लिए नोटिफिकेशन जारी होंगे. जून महीने में नर्सिंग और कृषि की प्रवेश परीक्षाएं होंगी. जिसमें पीएनएसटी, जीएनएमटीटी और प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) शामिल हैं. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगस्त 2026 में आयोजित की जाएगी.
अक्टूबर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2026 में जारी होने की संभावना है. समय पर कैलेंडर जारी होने से छात्र पूरा फोकस पढ़ाई पर कर सकते हैं.
About the Author
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें