Last Updated:
Indore VIP Area: साकेत नगर को इंदौर के पुराने पॉश इलाकों में गिना जाता है, इस शहर की रईसी और यहां की शानो-शौकत को अगर आप देखना चाहते हैं, तो साकेत नगर की गालियों के दरवाजे खटखटाना होंगे. आइए जान लेते हैं इसके बारे में…
Indore VIP Area: साकेत नगर को इंदौर के पुराने पॉश इलाकों में गिना जाता है, इस शहर की रईसी और यहां की शानो-शौकत को अगर आप देखना चाहते हैं, तो साकेत नगर की गालियों के दरवाजे खटखटाना होंगे. बड़ी-बड़ी कोठियां, हरी-भरी सड़कें, लग्जरी कारें और वीआईपी लोगों की चहल कदमियां यहां की आबो हवा में है. कहा जाता है जितने भी इंदौर के खानदानी रईस हैं वह साकेत नगर में ही रहते हैं. इसे सबसे महंगे और प्रतिष्ठित इलाकों में शुमार किया जाता है. यहां की प्रॉपर्टी के रेट सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे. रियल स्टेट कारोबारी सिद्धार्थ नानेरिया ने लोकल 18 को बताया कि यहां 1 स्क्वायर फीट का रेट करीब 30 हज़ार रुपए है. यानी अगर कोई 3000 स्क्वायर फीट का प्लॉट लेना चाहता है तो उसे यह 3 करोड रुपए का पड़ेगा. जबकि कमर्शियल प्रॉपर्टी करीब 40 से 45 हजार में बिक रही है.
साकेत ऐसे ही महंगा नहीं है और इसके पीछे वजह है इंदौर लगातार विकास करता जा रहा है. आज यह मेट्रोपॉलिटन सिटी बन चुका है जबकि पलासिया के पास आने वाली सकेत कॉलोनी इंदौर के सबसे केंद्र में है. यह इलाका शहर के लगभग बीच में, पलासिया और विजय नगर जैसे व्यावसायिक केंद्रों के पास मौजूद है, सारे बड़े ब्रांड की शोरूम आपके यहांमिल जाते हैं. रेलवे स्टेशनसे लेकर एयरपोर्ट तक नजदीक पड़ता है. एबी रोड से इसकी शानदार कनेक्टिविटी इसे और भी खास बना देती है.
कब हुआ विस्तार?
साकेत नगर में ज्यादातर बड़े बंगले और आलीशान कोठियां हैं. यहां कई प्रभावशाली और मशहूर लोग रहते हैं, कई बड़े उद्योगपति, बिल्डर्स, डेवलपर्स शहर के नामचीन डॉक्टर, वकील, वरिष्ठ राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स भी यही रहते हैं. कोई दोहराए नहीं है कि यहां पर आपको साफ सड़कें, कड़ी सुरक्षा मिलती है। सिद्धार्थ ने हमें बताया कि कई वर्षों से यहां पर कोई भी बड़ी आपराधिक घटना रिपोर्ट नहीं की गई चारों तरफ किसी ने किसी इलाके का थाना नजदीक ही लगतै है. रिंग रोड और अब रोड दोनों से कनेक्टिविटी है यही कुछ वजह है कि साकेत सभी की पहली पसंद होता है. साकेत नगर को इंदौर के पुराने पॉश इलाकों में गिना जाता है 70 और 80 के दशक के बाद जब इंदौर का विस्तार हुआ, तो साकेत उच्च मध्यम वर्ग और व्यापारी वर्ग का सबसे पसंदीदा इलाका बन गया. हालांकि, अब इंदौर में बाईपास रोड पर कईं कॉलोनिया बन चुकी है लेकिन अब भी हर किसी का सपना होता है कि साकेत में उनका एक ने एक पता जरूर हो.
About the Author
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें