इकाना में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरे का संकट: स्टेडियम में धुंध और ओस से कम हो सकते हैं ओवर; 800 मीटर रहेगी विजिबिलिटी – Lucknow News

इकाना में भारत-अफ्रीका मैच पर कोहरे का संकट:  स्टेडियम में धुंध और ओस से कम हो सकते हैं ओवर; 800 मीटर रहेगी विजिबिलिटी – Lucknow News


लखनऊ भयानक कोहरे की चपेट में है। इसका असर आज भारत और साउथ अफ्रीका के टी-20 मैच पर भी पड़ सकता है। मंगलवार रात और बुधवार सुबह कोहरा इतना घना था कि शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर हो गई थी। मौसम विभाग ने आज शाम 7 बजे से ही कोहरा छाने का अनुमान जताया है

.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक जिस वक्त मैच होना है, उस वक्त शहर में 200-800 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है। इसके अलावा ओस की बूंदें भी गिरेंगी। चूंकि इकाना स्टेडियम गोमती नदी के किनारे है। वो पूरा इलाका खुले मैदान जैसा है, वहां कोहरा और घना हो सकता है। क्योंकि जहां नमी अच्छी होती है, वहां कोहरा ज्यादा पड़ता है।

वहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैच में थोड़ा व्यवधान हो सकता है। हालांकि ऐसी स्थिति में ग्राउंड्स मैन फ्लड लाइट्स को पहले जला देते हैं और ओस को कम करने के लिए केमिकल का छिड़काव करते हैं। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। दूसरी इनिंग्स में बॉलिंग करना मुश्किल होगा। खासकर स्पिनर्स के लिए, क्योंकि गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल होगा।

तस्वीर मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान इकाना में कोहरा अंदर तक छाया हुआ दिखाई दे रहा था।

खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के साथ एक्सरसाइज में जमकर पसीना बहाया।

खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के साथ एक्सरसाइज में जमकर पसीना बहाया।

क्रिकेट और मौसम एक्सपर्ट्स से जानिए, संभावनाएं-

रात 11 बजे 800 मीटर हो सकती है स्टेडियम में विजिबिलिटी

मंगलवार शाम जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी, तब भी पूरा स्टेडियम कोहरे की जद में था। उस दौरान ओस भी गिर रही थी। ऐसे में आज के मैच में मैदान पर बहुत ड्यू होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आज शाम से ही इकाना के आसपास कोहरे और धुंध का असर बना रहेगा। वहां विजिबिलिटी 800 मीटर तक रहने की संभावना है।

मैच डिले और ओवर कम हो सकते हैं

एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया किया दिसंबर के समय में लखनऊ में पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है। ऐसे में सर्दी का समय है तो कोहरा और धुंध होना स्वाभाविक है। बीसीसीआई को मैच शेड्यूल करने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए था। वैसे लग रहा है कि मैच हो जाएगा, थोड़ा बहुत दिक्कत तो आएगी ही।

BCCI से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोहरा अधिक रहा तो मैच पर असर पड़ सकता है। इस दौरान स्टेडियम के स्टाफ की तरफ से सुपर सोपर मशीन में लगे बड़े स्पंज को मैदान पर चलाकर अतिरिक्त पानी (ओस) को सुखाने का काम किया जाएगा।

बड़ी रस्सियों को ग्राउंड पर चलाकर भी ओस सुखाने का काम होता है। एंटी-ड्यू रसायन का छिड़काव मैदान पर होगा। इससे घास के गीले होने की प्रक्रिया धीमे हो सकती है। टाइम फिक्स होने की वजह से उसमें बदलाव तो मुश्किल है, लेकिन मैच थोड़ा बहुत डिले हो सकता है। ओवर भी कम हो सकते हैं।

मैच का टिकट 500 रुपए से 25 हजार तक

  • मैच के लिए 500 रुपए से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। 8,500 रुपए तक का टिकट है। इसमें हॉस्पिटैलिटी के साथ में फुल बुफे की व्यवस्था रहेगी। वीआईपी लाउंज के टिकट 25 हजार रुपए तक में मिल रहे। टिकट बुक माई शो डॉट कॉम और जोमैटो के प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं।
  • इकाना स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी लोग टिकट भी ले रहे हैं। फैंस के बीच अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा। इस दौरान स्टेडियम के बाहर कई तरह के सामान भी बिक रहे हैं। इसमें अपने मन पसंद खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट फैंस खरीद रहे हैं।

दर्शकों को ऐसे मिलेगी स्टेडियम में एंट्री- गेट नंबर 1 और 2 : नार्थ पवेलियन और जनरल स्टैंड के दर्शकों के लिए। गेट नं. 3 : सिर्फ वीआईपी, खिलाड़ियों और साउथ हॉस्पिटैलिटी पास धारकों के लिए। गेट नं. 4 और 5 : साउथ पवेलियन, प्रेसिडेंशियल गैलरी दर्शकों के लिए।

शहीद पथ पर डायवर्जन रहेगा, 2 लाख आबादी प्रभावित होगी

  • लखनऊ में डायवर्जन के चलते करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित रहेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोमती नगर विस्तार इकाना गोल सिटी और एयरपोर्ट तक जाने के लिए शहीद पथ सबसे सही रास्ता है। डायवर्जन के दौरान यह रास्ता लगभग बंद हो जाता है।
  • इसके चलते 7 किलोमीटर तक अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। अयोध्या से सुल्तानपुर तक का रास्ता भी प्रभावित होता है। स्थिति खराब हो जाती है, जिसमें एम्बुलेंस तक जाम में फंसती है। ऐसे में एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए अहिमामऊ और अर्जुन गंज का रास्ता उपयोग करने की सलाह दी जाती है लेकिन वहां भी जाम के चलते हालत खराब होते हैं।
  • मैच के दौरान पार्किंग से लेकर एंट्री तक, हर चीज की व्यवस्था की गई है। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। स्टेडियम में एंट्री के लिए डिजिटल टिकट मान्य नहीं होंगे। सिर्फ टिकट की हार्ड कॉपी दिखाने पर एंट्री मिलेगी। (पूरा डायवर्जन प्लान पढ़िए)

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था स्टेडियम को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। स्टेडियम के अंदर-बाहर 2 हजार सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। इनमें 200 एसआई हैं। सुपर जोन के प्रभारी एसपी, जोन के प्रभारी एडिशनल एसपी, और सेक्टर के प्रभारी डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी होंगे।

पीएसी, एलआईयू, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी-माइन और एंटी-ड्रोन टीमें तैनात की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही। लोगों के लिए मेडिकल और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग की व्यवस्था-

पी-1: मीडिया और नॉर्थ हॉस्पिटैलिटी पास वालों के वाहनों के लिए। पी-2: साउथ हॉस्पिटैलिटी मेहमानों के वाहनों के लिए। पी-3 और पी-3ए : वीआईपी और टीम मालिकों के वाहनों के लिए आरक्षित।

इकाना स्टेडियम में जब भी मैच होता है तो शहीदपथ पूरी तरह से चोक हो जाता है। (फाइल)

इकाना स्टेडियम में जब भी मैच होता है तो शहीदपथ पूरी तरह से चोक हो जाता है। (फाइल)

1400 से 2100 गाड़ियां रहने की संभावना

मैच के कारण शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक एक वक्त में शहीद पथ पर 1400 से 2100 के बीच वाहनों का दबाव रहने की संभावना है। दर्शकों के अतिरिक्त कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की तरफ जाने वाले सारे वाहन चालक भीड़ में फंसने से बचने के लिए शहीद पथ का इस्तेमाल करने से बचें। डायवर्जन वाले रास्तों का इस्तेमाल करें।

इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जाने वाले बड़े वाहन, बस, कॉमर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा। इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिए ट्रैफिक दबाव से बचने के लिए शहीदपथ के स्थान पर अर्जुनगंज, कैंट मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बुधवार रात में भारी, बड़े वाहनों का डायवर्जन, नो-एंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद चालू होगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर- 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रैक्टिस के दौरान गौतम गंभीर के साथ टीम के खिलाड़ी काफी हल्के मूड में दिखे।

प्रैक्टिस के दौरान गौतम गंभीर के साथ टीम के खिलाड़ी काफी हल्के मूड में दिखे।

मैच से पहले इकाना में टीम इंडिया की प्रैक्टिस…

ऑफ स्टंप की गेंदों पर कई बार बीट हुए गिल

इकाना स्टेडियम में मंगलवार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। टीम इंडिया से तेज गेंदबाजों ने दूरी बनाए रखी। शुभमन गिल ऑफ स्टंप की गेंद पर कई बार बीट हुए। तेजी से बाहर निकलने वाली गेंदों को खेलने के लिए 11 गज से ही वह थ्रो डाउन कराते रहे। इसमें भी कई गेंद बीट हुए।

करीब 45 मिनट तक बैटिंग करते रहे। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी करीब एक घंटे तक पसीना बहाया। हालांकि, कई बार वह क्लीन शॉट्स नहीं लगा सके और कई लंबे शॉट्स भी लगाए। जीतेश शर्मा और संजू सैमसन भी बैटिंग करते हुए दिखाई दिए। वरुण चक्रवर्ती ने भी काफी समय तक नेट पर पसीना बहाया।

साउथ अफ्रीका की टीम में सबसे अधिक समय तक डेविड मिलर पॉप ने प्रेक्टिस की। वह लखनऊ से खेले हुए हैं। ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिलेगा। डेवाल्ड ब्रेविस ने शुरू के 15 मिनट सीधे बल्ले से खेला।

2 तस्वीरें देखिए…

सूर्य कुमार यादव ने भी इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस की।

सूर्य कुमार यादव ने भी इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस की।



Source link