उमरिया में बेकाबू कार पलटी, तीन युवकों की मौत: दो घायल, अस्पताल में भर्ती; पांचों दोस्त दावत खाकर लौट रहे थे – Umaria News

उमरिया में बेकाबू कार पलटी, तीन युवकों की मौत:  दो घायल, अस्पताल में भर्ती; पांचों दोस्त दावत खाकर लौट रहे थे – Umaria News


उमरिया जिले में मंगलवार रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास देर रात लगभग 1 बजे हुई। एक बेकाबू कार पलट जाने से यह हादसा हुआ।

.

मृतकों की पहचान रेहान अंसारी (17) पिता वकील अंसारी कैम्प उमरिया , सलमान खान (23)पिता रहमान नौरोजाबाद और इमरान (18) पिता इंतिहान बड़ेरी के निवासी रूप में हुई है। कार में सवार पांच दोस्तों में से ये तीनों शामिल थे। घायलों में फैज और शाहिद शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।

सभी लोग दावत खाकर वापस घर जाने के जगह ताला घूमने चले गए। इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क से लगभग तीन बार पलट कर नीचे चली गई। कार के परखच्चे उड़ गये। कार ड्राइवर की तरफ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। युवक गाड़ी मिस्त्री का काम सीख रहे थे।

कार पलटने से 3 की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि हादसे का कारण अभी अज्ञात है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार ताला की ओर जा रही थी। खैरा मोड़ के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गया, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।



Source link