भोपाल. मध्य प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी के साथ ही घने कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सीहोर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, रीवा, सीधी और सिंगरौली सहित कई जिलों में कोहरे की घनी चादर देखी गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही छतरपुर में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी है. शाजापुर के गिरवर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.4 डिग्री दर्ज हुआ. साथ ही मंदसौर में 4.6 डिग्री और भोपाल में 4.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल, रायसेन, इंदौर और शाजापुर जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखा गया. वहीं संभाग के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.8 डिग्री तक कम रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक काम रहा. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रीवा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 से 2.9 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 21 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 1 जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है. वहीं एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रक के रूप में प्रदेश के आसपास बना है. इसके साथ ही उत्तर भारत के ऊपर पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाओं का दौर देखा जा रहा है. हवाओं का दौर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और रीवा संभाग के जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के भोपाल विदिशा लाइसेंस सीहोर राजगढ़ और शाजापुर जैसे जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया और शहडोल में घने कोहरे का अलर्ट जारी है. वहीं छतरपुर में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट है.
इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: गिरवर (शाजापुर) – 4.4°C (सबसे कम), मंदसौर – 4.6°C, भोपाल – 4.8°C, कल्याणपुर (शहडोल)/राजगढ़/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 5°C, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 5.2°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
उज्जैन – 9.5°C
ग्वालियर – 9°C
जबलपुर – 9°C
इंदौर – 5.4°C
भोपाल – 4.8°C