नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2026 ऑक्शन से ऐसी चीज लेकर आई है जो शायद पहले कभी लेकर नहीं आई थी. इस फ्रेंचाइजी में इस बार क्लैरिटी दिख रही है. यह कोई ऐसी फ्रेंचाइजी नहीं है जो सब कुछ रीसेट कर रही हो. इसके बजाय दिल्ली कैपिटल्स एक काफी हद तक सेट कोर टीम और एक साफ मकसद आईपीएल के 19वें सीजन में उतरेगी. इस टीम ने बहुत कम कीमत पर विस्फोटक विकेटकीपर ओपनर बेन डकेट को ऑक्शन में खरीदा वहीं मैच फिनिशर डेविड मिलर को भी उनके बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा. आकिब डार के रूप में डीसी के पास उभरता हुआ सितारा मिल गया है जबकि अनुभवी ओपनर पृथ्वी शॉ की घर वापसी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने नीलामी में कई खिलाड़ियों को साइन किया. उन्होंने अपनी टीम में अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ियों और युवा भारतीय टैलेंट का मिश्रण शामिल किया.दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका के पावरफुल बल्लेबाज डेविड मिलर को 2 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को भी उतनी ही रकम में खरीदा. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को उनकी बेस प्राइस पर खरीदा.
बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार पर बड़ा दांव लगाया. कई टीमों की दिलचस्पी के बाद उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा. बैटिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए श्रीलंका के पथुम निसांका को 4 करोड़ रुपये में साइन किया गया, जबकि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल हुए. दिल्ली कैपिटल्स ने युवा भारतीय टैलेंट पर भी निवेश किया और साहिल पारिख को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा और पृथ्वी शॉ को भी 30 लाख रुपये में वापस खरीदा.
दिल्ली की ओर से आईपीएल 2026 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
डेविड मिलर – 02 करोड़
बेन डकेट – 02 करोड़
औकिब डार – 8.4 करोड़
पथुम निसांका – 04 करोड़
लुंगी एंगिडी – 02 करोड़
साहिल पारिख – 30 लाख
पृथ्वी शॉ – 75 लाख
काइल जैमीसन – 02 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से कितने पैसे बचा लिए
35 लाख रुपये
डेविड मिलर को दिल्ली ने दो करोड़ में खरीदा.
आईपीएल 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स का सबसे महंगा खिलाड़ी
आकिब डार – 8.4 करोड़
आईपीएल नीलामी में दिल्ली ने कैसे खर्च किया
बल्लेबाज: डेविड मिलर (2 करोड़), पथुम निसांका (4 करोड़), साहिल पारिख (30 लाख), पृथ्वी शॉ (75 लाख)
गेंदबाज: लुंगी एनगिडी (2 करोड़), काइल जैमीसन (2 करोड़)
ऑलराउंडर: औकिब डार (8.4 करोड़)
विकेटकीपर: बेन डकेट (2 करोड़)
दिल्ली की ओर से रिटेन खिलाड़ी
नितीश राणा (आरआर से ट्रेडेड), कुलदीप यादव, केएल राहुल, मिशेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, समीर रिज़वी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, विप्रज निगम, मुकेश कुमार, अजय मंडल, माधव तिवारी.
आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुष्मंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, नितीश राणा (ट्रेड), समीर रिजवी, टी. नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, डेविड मिलर (2 करोड़ रुपये), पथुम निसांका (4 करोड़ रुपये), बेन डकेट (2 करोड़ रुपये), औकिब नबी (8.40 करोड़ रुपये), साहिल पारिख (30 लाख रुपये), पृथ्वी शॉ (1 करोड़ रुपये), लुंगी एनगिडी (2 करोड़ रुपये), काइल जैमीसन (2 करोड़ रुपये).