स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोच कल्याण सिंह के साथ विशाल निषाद। उन्हें पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदा।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आने वाले 22 साल के स्पिनर विशाल निषाद को IPL ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। कभी पिता के साथ मजदूरी कर परिवार चलाने वाले विशाल की इस कामयाबी के पीछे उनके कोच कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही।
कोच कल्याण सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया- ‘3 साल पहले मैंने गोरखपुर में कुछ बच्चों को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते देखा। मेरी नजर एक लड़के पर पड़ी। वह बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी कर रहा था। तभी मैंने उसे संस्कृति क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करने को कहा। यहीं से विशाल की क्रिकेट जर्नी शुरू हुई।

एक साल में यूपी लीग तक पहुंचे विशाल कोच ने बताया- ‘मुझे बातचीत से पता चला था कि विशाल बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता उमेश निषाद राजमिस्त्री हैं। विशाल भी उनके साथ मजदूरी करता था। मैंने पिता से विशाल को क्रिकेट खेलने देने की बात की, तो उनका सवाल था-क्रिकेट से क्या मिलेगा?
कल्याण सिंह ने बताया कि उन्होंने विशाल के पिता से कहा था कि सिर्फ एक साल का वक्त दीजिए, इस लड़के में दम है। इसके बाद विशाल ने मजदूरी छोड़ पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस किया और दिन-रात मेहनत शुरू कर दी।

यूपी क्रिकेट लीग से IPL तक का सफर मेहनत का नतीजा यह रहा कि विशाल को यूपी क्रिकेट लीग में गोरखपुर लायंस टीम में मौका मिला। पहले सीजन में उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए। दूसरे सीजन में टीम ने उन्हें रिटेन किया, हालांकि मैच फिर भी सीमित रहे। फिलहाल विशाल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बुलाया गया है।
कोच बोले-वरुण चक्रवर्ती की तरह मिस्ट्री स्पिनर कोच कल्याण सिंह का कहना है कि विशाल वरुण चक्रवर्ती की तरह मिस्ट्री स्पिनर हैं। उनका मानना है कि आने वाले समय में विशाल और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल सकता है।
————————————-
IPL ऑक्शन से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
IPL ऑक्शन के टॉप-5 सरप्राइज; 2 सीजन से अनसोल्ड होल्डर को 7 करोड़ मिले

26 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में हुआ। 10 टीमों ने कुल 156 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया। ऑक्शन में कई बड़े नामों पर पैसा लगा, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चौंकाने वाले सौदे उन खिलाड़ियों के रहे, जिनसे इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी। पढ़ें पूरी खबर