पश्चिम रेलवे के GM ने नीमच स्टेशन का निरीक्षण किया: अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया – Neemuch News

पश्चिम रेलवे के GM ने नीमच स्टेशन का निरीक्षण किया:  अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया – Neemuch News


पश्चिम रेलवे के GM ने नीमच स्टेशन का निरीक्षण किया

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बुधवार दोपहर नीमच रेलवे स्टेशन का विशेष निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे कायाकल्प और आधुनिकीकरण कार्यों का विस्तृत जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा

.

स्टेशन परिसर का बारीकी से निरीक्षण

महाप्रबंधक ने स्टेशन के मुख्य गेट, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, पार्किंग एरिया और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित गार्डन को भी देखा और सौंदर्यीकरण व रखरखाव को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुगम आवागमन को प्राथमिकता देने को कहा। रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि नीमच से रतलाम तक डबल लाइन का कार्य जावरा तक पूरा किया जा चुका है।

शेष कार्य जल्द होगा पूरा

उन्होंने कहा कि जावरा से रतलाम तक के शेष हिस्से का कार्य भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे रेल यातायात और अधिक सुगम और तेज हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम अश्विनी कुमार सहित पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

आधुनिकीकरण रेलवे की प्राथमिकता

महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार और स्टेशन का आधुनिकीकरण रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। महाप्रबंधक के आगमन को लेकर पूरे नीमच रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी गई।

अमृत भारत योजना से बदलेगा स्वरूप

अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नीमच रेलवे स्टेशन का स्वरूप आधुनिक सुविधाओं के साथ बदला जा रहा है। निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाएं उपलब्ध कराना है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि गुणवत्ता और समय-सीमा का पूरा ध्यान रखा जा सके।



Source link