Last Updated:
जम्मू कश्मीर के बारामूला के शीरी गांव के आकिब नबी डार अब सितारा बन गए हैं. DC की उन पर पहले से नजर थी, इस बार उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा गया है.
कश्मीर घाटी के आकिब नबी डार पर आईपीएल के मिनी ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हुई है, उन्हें दिल्ली कैपिटल ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. खास बात ये है कि आकिब को खरीदने की होड़ में राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल थे. आकिब की यह सफलता इसलिए भी खास है, क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास ट्रायल देने के लिए स्पाइक्स नहीं थे. एक इंटरव्यू के दौरान आकिब ने बताया था कि उस समय वह 500 रुपये के स्पोर्ट शूज पहने हुए थे, फिर एक सीनियर खिलाड़ी से उन्होंने स्पाइक्स लिए और अपना पहला ट्रायल दिया.खास बात ये है कि आकिब ने अपना अंडर-19 का पहला मैच भी उधार के ही स्पाइक्स से खेला था. बाद में मैच फीस से स्पाइक्स खरीदे और उन्हें आज तक संभालकर रखा हुआ है.
अब जम्मू कश्मीर के बारामूला के शीरी गांव का यह खिलाड़ी अब नया सितारा बन गया है. आकिब का जन्म 4 नवंबर 1996 को हुआ था, उनके पिता बारामूला के सरकारी स्कूल में टीचर हैं. आकिब पढ़ाई में अच्छे थे तो उनके पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें. हालांकि आकिब को क्रिकेट खेलने का शौक था. उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया. घर में वह मटके की विकेट बनाकर प्रैक्टिस करते थे. परिवार ने पहले क्रिकेट को सपोर्ट नहीं किया. लेकिन JKCA ट्रायल में सिलेक्शन के बाद पिता मान गए. आकिब ने कहा कि उनका गांव क्रिकेट सुविधाओं से दूर है, उन्हें स्टेडियम के लिए 60 किमी दूर तक जाना पड़ता था.
आकिब ने 19 साल की उम्र में रेड बॉल क्रिकेट शुरू की थी. उससे पहले वे सिर्फ T20 खेलते थे. गांव में कोचिंग नहीं थी. इंजरी ने भी परेशान किया. लेकिन हार नहीं मानी. रणजी ट्रॉफी में JK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने. 2025 में एक सीजन में 43 विकेट लिए जो रिकॉर्ड है. उन्होंने परवेज रसूल को पीछे छोड़ा. दिलीप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली में भी अच्छा खेला.
आकिब ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 125 विकेट लिए. आकिब ने 2025 रणजी सीजन में जम्मू कश्मीर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह लगातार आईपीएल के लिए ट्रायल दे रहे थे. पिछले सीजन में भी दिल्ली कैपिटल ने आकिब में दिलचस्पी दिखाई थी, मगर वह ऑक्शन में नहीं खरीदे जा सके थे. अब मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल की ओर से 8.4 करोड़ की बोली लगने के बाद से उनके गांव परिवार में जश्न का माहौल है. आकिब कश्मीर के तीसरे ऐसे प्लेयर हैं, जिनके लिए आईपीएल में बोली लगी थी.
आकिब के पिता ने आईपीएल ऑक्शन में बेटे के चुने जाने पर कहा कि बेटे ने मेहनत की, आज फल मिला. बारामूला क्रिकेट फोरम के जनरल सेक्रेटरी जुबैर अहमद डार ने कहा कि आकिब नॉर्थ कश्मीर के युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेलने नजर आएंगे.
आकिब की ताकत स्विंग गेंदबाजी है, पिछले सीजन में दिल्ली की गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं रही थी, पावरप्ले विकेट्स की भी कमी थी. ऐसे में आकिब को लंबे समय का युवा तेज गेंदबाज प्रॉस्पेक्ट माना. डीसी के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि अब आकिब को ट्रैक कर रहे थे, वह बहुत एक्साइटिंग है.
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
